हिंद-प्रशांत क्षेत्र में क्वाड देशों भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चीन ने लामबंदी शुरू कर दी है. चीन ने बांग्लादेश से अपील करते हुए कहा है कि दक्षिण एशिया में दोनों देशों को मिलकर "सैन्य गठबंधन" स्थापित कर रहीं क्षेत्र की बाहरी शक्तियों को रोकना चाहिए
(फोटो-Getty Images)
बांग्लादेश की यात्रा पर पहुंचे चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंग ने मंगलवार को कहा कि दोनों देशों को दक्षिण एशिया में बढ़ते बाहरी प्रभुत्व को रोकना होगा. माना जा रहा है कि चीन के रक्षा मंत्री का यह बयान हाल में क्वाड देशों की तरफ से बंगाल की खाड़ी में युद्धाभ्यास के मद्देनजर आया है.
(फोटो-Getty Images)
चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंग ने यह बात मंगलवार को बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद से मुलाकात के दौरान कही. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन और बांग्लादेश द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए हैं.
(फाइल फोटो-Getty Images)
चीन का यह बयान क्वाड देशों अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान की हिंद-प्रशांत क्षेत्र में मजबूत होती साझेदारी को लेकर है. क्वाड देश समुद्री क्षेत्र में चीन के बढ़ते वर्चस्व के चलते अघोषित रूप से सक्रिय हुए हैं.
(फोटो-PTI)
चीन पहले से ही क्वाड के गठन का विरोध कर रहा है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने क्वाड को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी और कहा था कि विभिन्न देशों के बीच आदान-प्रदान और सहयोग पारस्परिक समझदारी, परस्पर विश्वास पर आधारित होना चाहिए, न कि किसी तीसरे पक्ष को निशाना बनाने पर.
(फाइल फोटो)
चीन के विदेश मंत्रालय का बयान क्वाड देशों के नेताओं की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के नेतृत्व में हुई वर्चुअल बैठक के बाद आया था. 12 मार्च को हुई इस बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापानी प्रधानमंत्री योशीहाइड सुगा ने हिस्सा लिया था.
(फोटो-AP)
रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंग ने राष्ट्रपति हामिद के साथ अपनी बैठक के दौरान कहा कि चीन और बांग्लादेश प्राचीन समय से मित्रवत पड़ोसी रहे हैं और दोनों में द्विपक्षीय संबंधों का एक लंबा इतिहास रहा है. अभी दोनों देश राष्ट्रीय कायाकल्प, विकास को लेकर तालमेल कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच विकास रणनीतियों और सहयोग के लिए काफी संभावनाएं हैं.
(फाइल फोटो-Getty Images)
क्वाड देशों की एकजुटता की तरफ संकेत करते हुए जनरल वेई फेंग ने बांग्लादेश से कहा कि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को संयुक्त रूप से बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों को दक्षिण एशिया में सैन्य गठबंधन स्थापित करने वाली बाहरी शक्तियों के खिलाफ संयुक्त प्रयास करना चाहिए.
(फाइल फोटो-Getty Images)
राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने बैठक के दौरान कहा कि ढाका चीन के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है और चीन के मूल हितों का मजबूती से समर्थन करता है, उन्होंने कहा कि दोनों देश मित्र और रणनीतिक साझेदार हैं.
(फाइल फोटो-Getty Images)
शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय मामलों में समन्वय को मजबूत करने और क्षेत्रीय शांति की रक्षा, स्थिरता, समृद्धि और विकास के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए दोनों देशों का आह्वान किया. उन्होंने बांग्लादेश और चीन के बीच सैन्य सहयोग को मजबूत किए जाने पर जोर दिया.
(फाइल फोटो-Getty Images)
बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका की यात्रा के कुछ दिन बाद ही चीन के विदेश मंत्री ने बांग्लादेश की ये यात्रा की है. चीन ने बिना नाम लिए क्वाड देशों के खिलाफ लामबंद होने के लिए बांग्लादेश का आह्वान किया है. विश्लेषकों का मानना है कि चीन के नए पैंतरे को लेकर भारत को सतर्क रहना चाहिए. क्वाड के बहाने वह दक्षिण एशिया में पड़ोसी मुल्कों को भारत के खिलाफ एकजुट करने की कोशिश कर सकता है.
(फोटो-PTI)