scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

चीन ने ताइवान की सीमा में भेजे 18 युद्धक विमान, अमेरिका से बोला- आग से न खेलो

चीन ने ताइवान की सीमा में भेजे 18 युद्धक विमान.
  • 1/10

चीन और ताइवान के बीच तनातनी में ताइवान के अमेरिकी सपोर्ट को लेकर चीन ने अमेरिका को सीधी चेतावनी दी है कि वह आग से न खेले, नहीं तो जल जाएगा. अपनी बात को और मजबूती देने के लिए उसने ताइवान में 18 लड़ाकू विमान भेजे हैं. चाइना पीपल्स लिबरेशन आर्मी, ताइवान स्ट्रेट में युद्धाभ्यास कर रही है. 

चीन ने ताइवान की सीमा में भेजे 18 युद्धक विमान.
  • 2/10

डेली मेल की खबर के अनुसार, अमेरिकी दूत कैथ क्रैच इस समय दो दिवसीय दौरे पर ताइवान में हैं. ऐसे समय में चीन ने ताइवान स्ट्रेट में 18 युद्धक विमान उड़ाकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया.

चीन ने ताइवान की सीमा में भेजे 18 युद्धक विमान.
  • 3/10

आइलैंड्स की डिफेंस मिनिस्ट्री ने कहा कि चाइना ईस्टर्न थियेटर कमांड के 16 फाइटर जेट और 2 बॉम्बर्स विमानों ने ताइवान की वायु रक्षा सीमा को शुक्रवार को क्रॉस किया है. 

Advertisement
चीन ने ताइवान की सीमा में भेजे 18 युद्धक विमान.
  • 4/10

ताइवान की वायुसीमा में घुसने वाले दो बॉम्बर्स विमान एच-6 हैं जबकि इसमें 8 फाइटर्स विमान जे-16, 4 विमान जे-11 और 4 फाइटर्स विमान जे-10 हैं. 

चीन ने ताइवान की सीमा में भेजे 18 युद्धक विमान.
  • 5/10

बता दें कि चीन लगातार अपनी उल्टी-सीधी हरकतों की वजह से अपने पड़ोसी देशों को परेशान करता रहता है. बुधवार को चीन ने अपने दो एंटी-सबमरीन फाइटर जेट्स अपने एक पड़ोसी देश की वायुसीमा में उड़ाए. जब उस देश की वायुसेना ने उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी तो चीन के फाइटर जेट्स दुम दबाकर वापस लौट गए. यह घटना ऐसे मौके पर हुई जब उस छोटे से देश में अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी आने वाले थे.
 

चीन ने ताइवान की सीमा में भेजे 18 युद्धक विमान.
  • 6/10

इससे पहले बुधवार को चीन के दो एंटी-सबमरीन फाइटर जेट्स ताइवान की वायु सीमा में प्रवेश कर गए थे. तत्काल ताइवानी वायुसेना और रक्षा मंत्रालय ने चीनी वायुसेना के फाइटर जेट्स को कहा कि तत्काल वापस जाओ नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ. इसके बाद चीनी वायुसेना के दोनों फाइटर
जेट्स तेजी से वापस भाग गए थे.
 

चीन ने ताइवान की सीमा में भेजे 18 युद्धक विमान.
  • 7/10

चीन अक्सर ताइवान की वायु और जल सीमा में घुसपैठ की कोशिश करता रहता है. इस बात को लेकर ताइवान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिकायत भी की है. पिछले हफ्ते ताइवान और चीन दोनों ही देशों ने अपनी-अपनी समुद्री सीमा में सैन्य युद्धाभ्यास किया था.

चीन ने ताइवान की सीमा में भेजे 18 युद्धक विमान.
  • 8/10

चीन का दावा है कि ताइवान के कुछ द्वीप उसकी टेरीटरी में आते हैं. जबकि, ताइवान कहता है कि ये द्वीप उसके हैं. हान-कुआंग ताइवान की सेना का सालाना युद्धाभ्यास है. इसमें ताइवान की तीनों सेनाएं अपनी ताकत और अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन करते हैं. 

चीन ने ताइवान की सीमा में भेजे 18 युद्धक विमान.
  • 9/10

ताइवान के राष्ट्रपति साई इंग वेन इस साल जनवरी में चुनकर सत्ता में आए हैं. उन्होंने आते ही कहा था कि वे चीन के आगे कभी नहीं झुकेंगे. 

डेली मेल की खबर: China warns US – 'Those who play with fire are bound to get burned': Beijing sends 18 fighter jets and bombers into Taiwan Strait as America increases support for the island

Advertisement
चीन ने ताइवान की सीमा में भेजे 18 युद्धक विमान.
  • 10/10

ताइवान की सेना के पास ज्यादातर हथियार अमेरिकी है. ताइवान के सैनिकों की ट्रेनिंग भी अमेरिकी सेना करती है. हालांकि, चीन के पास ज्यादा हथियार और सैनिक हैं लेकिन ताइवान चीन की ताकत से कभी भी डरा नहीं. 

Advertisement
Advertisement