scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

धमकी, फाइटर जेट की दखलंदाजी और लाइव फायर ड्रिल... ताइवान को डरा रहा चीन

China Attacks Taiwan Drill
  • 1/8

ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन अमेरिका की यात्रा पर गईं. इससे नाराज होकर चीन ने ताइवान पर हमला करने की प्रैक्टिस शुरू कर दी. चीन की नौसेना और वायुसेना मिलकर तीन दिन का लाइव फायर ड्रिल कर रहा है. इसमें ताइवान को चारों दिशाओं और आसमान से घेरने की पूरी तैयारी दिखाई गई. ड्रिल अब भी चल रही है. (सभी फोटोः रॉयटर्स/एपी)

China Attacks Taiwan Drill
  • 2/8

चीन ने ताइवान के ऊपर और आसपास पिछले दो दिनों में अपने 71 से ज्यादा फाइटर जेट्स और विमानों को उड़ाया. इस दौरान उसने ताइवान की खाड़ी के आसपास 11 जंगी जहाज उतार दिए. उसकी विमानों और फाइटर जेट्स पर ताइवान हमला ने करे, इसलिए तट के पास अपने रॉकेट फोर्स को तैनात कर दिया. ताकि हमला होने पर जवाब दे. 

China Attacks Taiwan Drill
  • 3/8

ताइवान को चीन अपना हिस्सा मानता है. जबकि, ताइवान एक गणतंत्र है. चीन के सरकारी चैनल ने कहा कि फिलहाल ताइवान के आसपास मिलिट्री ड्रिल चलती रहेगी. इस दौरान ज्वाइंट थियेटर कमांड के तहत चीन की मिलिट्री की अलग-अलग यूनिट्स ने ताइवान पर घातक हमला करने की प्रैक्टिस की. चारों तरफ से घेराबंदी करके हमला किया. 

Advertisement
China Attacks Taiwan Drill
  • 4/8

चीन के ईस्टर्न मिलिट्री कमांड ने वीचैट एकाउंट पर सिमुलेशन वीडियो दिखाया. जिसमें दिखाया गया है कि कैसे चीन जमीन, पानी और हवा से ताइवान के ऊपर मिसाइलों से हमला कर रहा है. वीडियो में दो मिसाइलों को टारगेट हिट करते दिखाया गया है. इधर, ताइवान चीन की नौसैनिक जहाजों को चेतावनी देता रहा. फाइटर जेट्स के पीछे अपने फाइटर जेट्स छोड़े. 

China Attacks Taiwan Drill
  • 5/8

उधर, अमेरिका का कहना है कि वह लगातार ताइवान को लेकर चीन के हरकत पर नजर रख रहा है. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उन्होंने रविवार को चीन के 71 विमानों को देखा. इसमें Su-30 फाइटर जेट्स और H-6 बमवर्षक भी थे. इसके अलावा नौसेना के 11 जंगी जहाज ताइवान के आसपास पेट्रोलिंग करते दिखाई पड़े हैं. 

China Attacks Taiwan Drill
  • 6/8

ताइवानी सेना भी चीन की हरकतों पर नजर रख रही है. ताइवान ने अपने इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रीकॉन्सेंस सिस्टम को हाई अलर्ट पर रख दिया हगै. साथ ही एयर डिफेंस फोर्सेस को सीमाओं और तटों पर तैनात कर दिया है. ताइवान ने कहा है कि वो युद्ध की शुरुआत नहीं करेगा लेकिन चीन की हरकतों के खिलाफ सटीक जवाब देगा. 

China Attacks Taiwan Drill
  • 7/8

ताइवान स्ट्रेट की सीमा पर चीन और ताइवान के 20-20 जंगी जहाज एक दूसरे के आमने-सामने मौजूद हैं. चीन की विमानवाहक युद्धपोत शैनडोंग पर ताइवान पिछले एक हफ्ते से नजर रख रहा है. यह जंगी जहाज ताइवान के दक्षिणपूर्वी तट से 740 किलोमीटर दूर तैनात है. वहीं से वह मिलिट्री ड्रिल में शामिल हैं. फाइटर जेट्स की उड़ान वहीं से हो रही है. 

China Attacks Taiwan Drill
  • 8/8

ताइवान के लोग सामान्य जीवनयापन कर रहे हैं. उन्हें चीन के मिलिट्री ड्रिल से कोई चिंता नहीं है. लेकिन चीन लगातार ताइवान के आसपास के समुद्र में मिसाइलें और रॉकेट दाग रहा है. चीन के सुखोई-30 और जे-11 फाइटर जेट्स ने तो ताइवान स्ट्रेट को पार भी किया. ये सभी फाइटर जेट्स हथियारों से लैस थे. जवाब में ताइवान ने भी हथियारों से लैस फाइटर जेट्स उड़ाए. 

Advertisement
Advertisement