40 साल में कैसे बन गया सुपरपावर?
करीब 40 साल पहले जब आज के ताकतवर और आर्थिक महाशक्ति चीन की नींव रखी जा रही थी तो अमेरिका व दुनिया के तमाम देश इससे बिल्कुल अनजान थे. 13 दिसंबर, 1978 को कम्युनिस्ट पार्टी की एक ऐतिहासिक बैठक में चीन के नेता डेंग श्यापेंग देश का कायापलट करने वाली नीतियों की आधारशिला रख रहे थे.