scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

इस्लामिक स्थलों पर यह देश कर रहा कार्रवाई, हटाए जा रहे हैं मस्जिदों के गुंबद

Xi Jinping
  • 1/5

चीन में इस्लाम के प्रभाव को घटाने के उद्देश्य से मस्जिदों की शक्ल बदली जा रही हैं. ब्रिटिश टेलिग्राफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कल्चरल व्हाइटवाश कैंपेन के तहत चीन में मस्जिदों के गुंबद और अन्य सजावटी हिस्से हटाए जा रहे हैं. 

Xi Jinping
  • 2/5

चीन पर पहले भी मुस्लिमों को दबाने और वीगर मुसलमानों को प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं. वहीं, अब देशभर की मस्जिदों की शक्ल बदली जा रही है. नीनझिआ प्रोविन्स की राजधानी यीनचुआन के नानगुआन मस्जिद के चमकीले हरे गुंबद और अन्य हिस्सों को हटा दिया गया है. 

mosque
  • 3/5

चीन में ब्रिटिश मिशन की डिप्टी हेड क्रिस्टिना स्कॉट ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है जिसमें नानगुआन मस्जिद बिना गुंबद के दिख रही है. उन्होंने लिखा कि ट्रिपएडवाइजर इस मस्जिद में घूमने की सलाह देता है, लेकिन यहां किसी भी व्यक्ति को घूमने की इजाजत नहीं है.  

Advertisement
Xi Jinping
  • 4/5

इसके अलावा Little Mecca के नाम से फेमस शहर लिनझिआ की मस्जिद में अरब देशों की तर्ज पर बनाए गए गुंबद को हटा दिया गया है. डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, शी जिनपिंग के चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी के जनरल सेक्रेटरी बनने के बाद से ही चीन में धार्मिक स्थलों के खिलाफ अभियान में तेजी आ गई थी. 

Xi Jinping
  • 5/5

रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कुछ सालों से चीन में तमाम धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई के मामले बढ़े हैं. विभिन्न धर्मों के धार्मिक स्थलों को कम्युनिस्ट पार्टी के हिसाब से बदलने की कोशिश की जा रही है. तिब्बती बच्चों को बौद्ध धर्म की शिक्षा लेने से भी चीन में रोका जा रहा है. वहीं, चर्च और मस्जिद से जुड़ी कई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. वहीं, करीब 10 लाख मुस्लिमों को चीन में रि-एजुकेशन के नाम पर कैंप में रखा गया है.

Advertisement
Advertisement