scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

चीन को इसलिए लगी है मिर्ची, आखिरकार विदेश मंत्रालय ने बताई असली वजह

China-India
  • 1/7

चीन एक तरफ भारत के साथ सीमा विवाद का समाधान निकालने के लिए बातचीत कर रहा है तो दूसरी तरफ तनाव बढ़ाने वाले बयान जारी कर रहा है. चीन ने मंगलवार को कहा है कि उनका देश भारत के केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख को मान्यता नहीं देता है और विवादित सीमा में किसी भी तरह के निर्माण का विरोध करता है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने भारत के साथ सीमा विवाद को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ये बातें कहीं.

China
  • 2/7

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा, "चीन भारत की ओर से अवैध तरीके से बनाए गए कथित केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख को मान्यता नहीं देता है. चीन विवादित सीमाई इलाकों में सैन्य नियंत्रण के मकसद से बनाए जा रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर का कड़ा विरोध करता है.

China-India
  • 3/7

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वेनबिन ने कहा कि चीन और भारत के बीच हाल ही में इस बात को लेकर सहमति बनी है कि कोई भी पक्ष सीमाई इलाकों में कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाएगा जिससे हालात और गंभीर हों. इससे हालात सुधारने की दोनों पक्षों की कोशिशों को झटका नहीं लगेगा.

Advertisement
5
  • 4/7

जब अगस्त 2019 में मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया था तो पाकिस्तान के साथ-साथ चीन की तरफ से भी आपत्ति आई थी. चीन की आपत्ति लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाए जाने को लेकर थी. यही नहीं, चीन ने पाकिस्तान की तरफ से संयुक्त राष्ट्र में भी कश्मीर का मुद्दा उठाया. दरअसल, चीन का कश्मीर के एक बड़े हिस्से अक्साई चिन पर कब्जा है जो लद्दाख के ठीक पूर्व में स्थित है. लद्दाख पर केंद्र सरकार का सीधा नियंत्रण चीन के लिए परेशानी का सबब बन गया.

0
  • 5/7

लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के फैसले पर आपत्ति जताते हुए चीन के विदेश मंत्री ने कहा था कि इस कदम से चीन की संप्रभुता के लिए चुनौती पैदा होती है और इससे दोनों देशों के बीच सीमाई इलाके में शांति व स्थिरता कायम रखने के समझौते का भी उल्लंघन हुआ है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने एस. जयशंकर से मुलाकात में भी ये बात दोहराई थी कि भारत के नए फैसले में 'चीनी क्षेत्र' शामिल है.

4
  • 6/7

मई महीने में चीन की सेना ने लद्दाख में भारतीय सैनिकों के साथ हिंसक झड़प की जिसमें कई भारतीय जवान शहीद हो गए. इस संघर्ष की पृष्ठभूमि में भी लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाया जाना और वहां मूलभूत ढांचे का तेजी से विकास होना ही था.

3
  • 7/7

साल 1962 में पाकिस्तान के साथ संधि करते हुए चीन ने कश्मीर से लगे हिस्से पर अपना कब्जा कर लिया था. वर्तमान में चीन और पाकिस्तान का व्यापार नवनिर्मित कराकोरम हाईवे से होता है जो पश्चिमी कश्मीर क्षेत्र में दोनों देशों को जोड़ता है. अरबों डॉलर की लागत से बने चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर परियोजना के तहत इस सड़क को कई लेन वाले हाईवे में विकसित किए जाने की योजना है ताकि साल के 12 महीने व्यापार हो सके. अपने आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचने के डर से भी चीन बेचैन हो गया है.

Advertisement
Advertisement