scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

फिजी में चीन की दादागीरी, ताइवान के राजदूत हुए जख्मी, चरम पर तनाव

Taiwan
  • 1/9

ताइवान और चीन के राजदूत के बीच हुई झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है. ताइवान ने आरोप लगाया है कि फिजी में उसके ‘नेशनल डे’ के इवेंट में दोनों राजदूतों की लड़ाई हुई जिसमें उसके राजदूत को काफी चोटें आईं. ताइवान की तरफ से कहा गया है कि चीनी राजदूत उसके नेशनल डे के इवेंट में शामिल मेहमानों की तस्वीरें खींच रहे थे. चीन ने भारतीय मीडिया को भी धमकी दी थी कि वो ताइवान के नेशनल डे को सेलिब्रेट ना करे. ताइवान वन नेशन, टू स्टेट के तहत चीन का हिस्सा है.
 

Taiwan
  • 2/9

चीन ने भी दावा किया है कि उसके अधिकारी को भी इस झड़प में चोट आई हैं और फिजी पुलिस से इस मामले की जांच करने के लिए भी कहा है.

Taiwan
  • 3/9

चीन ताइवान को अपना एक प्रांत मानता है जबकि ताइवान के नेता संप्रभुता संपन्न देश करार देते हैं.ताइवान और चीन के रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण हैं. चीन अक्सर ताइवान को सैन्य तरीके से अपने में मिलाने की धमकी देता रहता है. दूसरी तरफ, ताइवान को अमेरिका नैतिक समर्थन देता रहा है, हालांकि, सैन्य समर्थन देने को लेकर अमेरिका ने अभी तक अपनी नीति स्पष्ट नहीं की है. 

Advertisement
Taiwan
  • 4/9

ये नया विवाद 8 अक्टूबर का है जिसमें फिजी में ताइवान के वाणिज्यिक कार्यालय ने ग्रैन्ड पैसिफिक होटल में 100 मेहमानों को एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया था. ताइवान के विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि चीनी अधिकारी ने इवेंट में तस्वीरें लेना शुरू कर दिया और कार्यक्रम में आए मेहमानों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की. ताइवान के राजदूत ने चीन के अधिकारी को वहां से जाने के लिए कहा तो झड़प शुरू हो गई. ताइवान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस झड़प में उनके राजदूत को सिर में चोट आई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

Taiwan
  • 5/9

ताइवान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जोन ओउ ने कहा, फिजी में चीनी दूतावास की हरकत की हम कड़ी निंदा करते हैं. चीनी दूतावास ने नियमों का उल्लंघन किया और सामान्य आचार संहिता का भी पालन नहीं किया.

Taiwan
  • 6/9

वहीं, चीन ने पूरे घटनाक्रम का अलग ही विवरण दिया है. फिजी में चीनी दूतावास ने कहा कि उसके अधिकारी कार्यक्रम स्थल के बाहर पब्लिक एरिया में 'ऑफिशल ड्यूटी' कर रहे थे. चीन ने ताइवान के अधिकारियों पर उकसावे वाली कार्रवाई का आरोप लगाया है और कहा कि झड़प में एक चीनी राजदूत जख्मी हुआ है.
 

Taiwan
  • 7/9

चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को ब्रीफिंग में कहा कि उनके अधिकारियों को पता नहीं था कि उस वेन्यू के अंदर क्या हो रहा है. दरअसल, होटल के अंदर ताइवान के नेशनल डे के उपलक्ष्य में केक काटा जा रहा था. केक पर ताइवान का झंडा बना हुआ था. ताइवान के झंडे को चीन मान्यता नहीं देता है क्योंकि वो ताइवान को देश मानता ही नहीं है.

Taiwan
  • 8/9

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने एएफपी न्यूज एजेंसी से बताया, घटनास्थल पर फर्जी झंडा दिखाया जा रहा था, केक पर भी ये फर्जी झंडा उकेरा गया था. हालांकि, फिजी की पुलिस ने अभी तक इस मामले की जांच को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.

TAIWAN-CHINA
  • 9/9

चीन ने ताइवान को कई वैश्विक समूहों में शामिल होने या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी गतिविधि में हिस्सा लेने से रोकने की कोशिश करता रहा है. प्रशांत क्षेत्र में भी दोनों वर्चस्व की लड़ाई लड़ते रहते हैं. ताइवान को आधिकारिक तौर पर बस कुछ ही देश मान्यता देते हैं लेकिन इसकी लोकतांत्रिक सरकार के कई देशों के साथ व्यापारिक और अनाधिकारिक रूप से मजबूत रिश्ते हैं. चीन को हर वक्त ये डर सताता रहता है कि कहीं ताइवान उसके हाथ से ना निकल जाए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement