scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

क्या ताइवान पर कब्जे के लिए तैयारी कर रहा चीन? सामने आया सेना का वीडियो

People's Liberation Army
  • 1/5

चीन ने एक बार फिर ताइवान पर हमले की धमकी दी है. चीन के सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी ने एक ऐसा वीडियो जारी किया है जिसमें चीनी सैनिक एक अज्ञात आइलैंड पर कब्जे का अभ्यास कर रहे हैं. इस दौरान काफी गोलीबारी भी होती है. 

Taiwan
  • 2/5

इससे पहले चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भी साफ शब्दों में कहा था कि अब जल्द ही ताइवान पर हमला किया जाएगा. वहीं, शनिवार को जारी किए गए वीडियो में चीन की सेना यानी पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिक एक आइलैंड पर कब्जा करने के लिए बड़े पैमाने पर अभ्यास कर रहे हैं. बता दें कि ताइवान एक आइलैंड देश ही है. 

Xi Jinping
  • 3/5

पिछले कुछ महीने से चीन और ताइवान के संबंध खराब होते जा रहे हैं. हाल ही में चीन ने ताइवान के एक बिजनेसमैन का वीडियो जारी कर जासूसी का आरोप लगाया था. चीन हमेशा से ताइवान को अपना ही हिस्सा मानता रहा है और जरूरत पड़ने पर बल प्रयोग की धमकी भी देता आया है. हालांकि, करीब सात दशक से ताइवान स्वशासित देश है. 
 

Advertisement
People's Liberation Army
  • 4/5

चीनी सेना के अभ्यास के नए वीडियो में लड़ाकू हेलिकॉप्टर और जमीन से दागी जाने वालीं मिसाइलें भी दिखाई दे रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि यह अभ्यास चीन के तटीय इलाके फुजिआन और गुआंगडोंग में किए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी सेना के 73वीं ग्रुप आर्मी ने अभ्यास में हिस्सा लिया और माना जाता है कि जरूरत पड़ने पर यहीं सैनिक ताइवान पर हमला कर सकते हैं. 

Xi Jinping
  • 5/5

वहीं, शनिवार को ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग वेन ने कहा था कि वह उम्मीद करती हैं कि चीन के साथ तनाव कम होगा अगर बीजिंग ताइवान की चिंताओं पर ध्यान देगा. ताइवान ने अपील की थी कि चीन अपने रुख में बदलाव करे और ताइवान के साथ फिर से बातचीत शुरू करे.  

Advertisement
Advertisement