scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

चीन: जमीन के 2000 फीट नीचे 14 दिन तक फंसे थे 11 लोग, यूं निकाले गए बाहर

China Mine
  • 1/5

चीन की सोने की एक खदान में 11 लोग जमीन के 2 हजार फीट नीचे 14 दिन से फंसे हुए थे. आखिरकार रविवार को सभी 11 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. चीनी टीवी चैनल सीसीटीवी की रिपोर्ट में दिखाया गया है कि खदान में फंसे लोगों को आंखों पर काली पट्टियां बांधकर बाहर निकाला गया.
(फोटोज- AP)

China Mine
  • 2/5

10 जनवरी को चीन के किक्सिया में स्थित सोने की खदान में विस्फोट हुआ था जिसके बाद 11 लोग खदान में ही फंस गए थे. उनके बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया था. घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी. 
 

China Mine
  • 3/5

14 दिन तक फंसे रहने की वजह से लोग काफी कमजोर हो गए थे. पहली बार शनिवार को ही रेस्क्यू टीम उन तक पहुंच पाई थी और उन्हें कुछ सामान, खाना और पेपर-पेन भेजा गया था. 

Advertisement
China Mine
  • 4/5

रेस्क्यू टीम की ओर से पेपर-पेन भेजे जाने के बाद फंसे हुए लोगों ने हाथ से एक नोट लिखकर बताया था कि वे जीवित हैं. लोगों ने तुरंत मदद की मांग की थी और कहा था कि कई लोगों की हालत खराब हो रही है. 

China Mine
  • 5/5

रिपोर्ट के मुताबिक, 11 लोगों को बाहर निकालने के लिए 600 रेस्क्यू वर्कर्स काम कर रहे थे. अपने नोट में फंसे हुए लोगों ने बताया था कि करीब एक दर्जन लोग जीवित हैं और उन्हें दवाइयां, मेडिकल टेप और कई अन्य सामानों की सख्त जरूरत है. 

Advertisement
Advertisement