scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

अमेरिकी नेताओं संग रात बिताती थी महिला, चीन के लिए कर रही थी जासूसी

Chinese spy
  • 1/5

चीन की ओर से अमेरिका में जासूसी करने का एक बड़ा खुलासा हुआ है. axios.com की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की एक महिला करीब पांच साल तक अमेरिका में रही और इस दौरान कई नेताओं के साथ उसके रोमांटिक रिलेशनशिप रहे. कम से कम दो नेताओं के साथ महिला ने रात भी बिताई. (फोटोज- Facebook)

Chinese spy
  • 2/5

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फांग फांग या क्रिस्टीन फांग नाम की महिला कथित तौर से चीनी खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रही थी. फांग ने अमेरिका के कई नेताओं को चुनाव में धन जुटाने में भी मदद की थी. फांग 2011 से 2015 तक अमेरिका के कैलिफोर्निया में रही, लेकिन जब उनको आभास हुआ कि एफबीआई उन तक पहुंच सकती है तो वह अमेरिका से भाग निकली. 

Chinese spy
  • 3/5

फांग ने अमेरिकी संसद के सबसे कम उम्र के सदस्य के करीब पहुंचने की कोशिश भी की थी. अमेरिकी सांसद एरिक स्वालवेल के दोबारा चुनाव लड़ने के दौरान फांग ने फंड इकट्ठा करने में मदद की थी. फांग ने फंड जुटाने में तुलसी गबार्ड की भी मदद की थी. कैलिफोर्निया के राजनीतिक सर्किल में फांग काफी मशहूर हो गई थी. कथित तौर से उन्होंने दो चुने हुए नेताओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए. axios.com की रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला ने चीन के सुरक्षा मंत्रालय के निर्देश पर जासूसी का काम किया.

Advertisement
Chinese spy
  • 4/5

बताया जा रहा है कि फांग के बारे में एफबीआई को अचानक ही पता चला था जब एजेंसी किसी और शख्स की जांच कर रही थी. फांग के बारे में खुलासे से यह भी समझ आता है कि चीन किस हद तक दूसरे देशों में घुसकर सूचनाएं जुटाने की कोशिश कर रहा है. 

Chinese spy
  • 5/5

वहीं, फांग के जानने वालों के मुताबिक, उन्होंने अमेरिका आने के लिए कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था. फांग ने चाइनीज स्टूडेंड एसोसिएशन और एशियन पैसिफिक आइलैंडर अमेरिकन पब्लिक अफेयर्स की प्रेसिडेंट भी चुनी गई थीं. इन पदों पर रहने के दौरान ही फांग ने कैलिफोर्निया के राजनीतिक सर्कल में एन्ट्री ली थी.
 

Advertisement
Advertisement