scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

इस तानाशाह ने बनवा रखा था डरावना सेक्स चैंबर

इस तानाशाह ने बनवा रखा था डरावना सेक्स चैंबर
  • 1/10
उत्तरी अफ्रीकी देश लीबिया के करीब 4 दशक तक शासक रहे मोआमर गद्दाफी कई वजहों से दुनिया में चर्चा में रहे. हालांकि, 2011 में उनका तख्तापलट कर दिया गया था और 2011 के ही अक्टूबर महीने में नैटो के हमले में 69 साल के तानाशाह की मौत हो गई थी. लेकिन वे कौन सी बातें थी जो गद्धाफी को विवादों में रखती थी? राजनीतिक फैसलों के अलावा उनकी सेक्स लाइफ इनमें प्रमुख थी जिन पर सवाल उठते थे.
इस तानाशाह ने बनवा रखा था डरावना सेक्स चैंबर
  • 2/10
डेली मेल और बीबीसी की डॉक्युमेंट्री के मुताबिक, गद्दाफी ने बाकायदा सेक्स चैंबर बनवा रखा था. यहां 14 साल तक की लड़की और लड़कों का रेप करता था. रिपोर्ट की मानें तो कई सौ जवान लड़कियां गद्दाफी के सेक्स गुलाम बन चुकी थीं.
इस तानाशाह ने बनवा रखा था डरावना सेक्स चैंबर
  • 3/10
गद्दाफी खुद स्कूलों में जाता था और खुद अपने लिए लड़कियों को चुनता था. इसके लिए वह लड़कियों के सिर पर हाथ से थपकी देता था.
Advertisement
इस तानाशाह ने बनवा रखा था डरावना सेक्स चैंबर
  • 4/10
फ्रांस के जर्नलिस्‍ट एनिक कोजियां ने गद्दाफी को लेकर एक किताब लिखी थी. किताब के मुताबिक, गद्दाफी अपने बॉडीगार्ड से भी रेप करता था.
इस तानाशाह ने बनवा रखा था डरावना सेक्स चैंबर
  • 5/10
किताब के मुताबिक, लड़कियों को सेक्स गुलाम बनाने के लिए कई बार उनका अपहरण कर लिया जाता था. ऐसी ही एक लड़की को त्रिपोली के बाहर एक किले के बेसमेंट में पांच साल तक कैद में रखा गया था.
इस तानाशाह ने बनवा रखा था डरावना सेक्स चैंबर
  • 6/10
फ्रांसिसी पत्रकार एनिक कोजीन की किताब 'गद्दाफीज़ हैरम' के मुताबिक, गद्दाफी जिन महिला अंगरक्षकों से घिरा रहता था, दरअसल वो उनका सेक्स के लिए इस्तेमाल करता था, उन्हें हथियारों का कोई ज्ञान नहीं था.
इस तानाशाह ने बनवा रखा था डरावना सेक्स चैंबर
  • 7/10
एक लड़की के हवाले से कोजियां ने अपनी किताब में लिखा है, 'उसने मेरा हाथ पकड़ा और जबरदस्‍ती मुझे बिस्‍तर पर अपने साथ बैठा दिया. उसने मुझसे कहा, डरो मत. मैं तुम्‍हारा पापा हूं. तुम मुझे इसी नाम से तो पुकारती हो. लेकिन मैं तुम्‍हारा भाई और प्रेमी भी हूं.'
इस तानाशाह ने बनवा रखा था डरावना सेक्स चैंबर
  • 8/10
गद्दाफी लड़कियों से कहता था- 'मैं तुम्‍हारे लिए सबकुछ हूं. क्‍योंकि तुम अब हमेशा के लिए मेरे साथ रहने वाली हो.'
इस तानाशाह ने बनवा रखा था डरावना सेक्स चैंबर
  • 9/10
लड़कियों को पॉर्न फिल्‍में दिखाई जाती थीं ताकि वह सीख सके कि उसे गद्दाफी के साथ सेक्‍स कैसे करना है.
Advertisement
इस तानाशाह ने बनवा रखा था डरावना सेक्स चैंबर
  • 10/10
गद्दाफी के पास भेजी जाने वाली महिलाओं का पहले खून जांच किया जाता था, ताकि अगर गद्दाफी उनके साथ सेक्‍स करना चाहे तो उन्‍हें कोई बीमारी ना हो.
Advertisement
Advertisement