scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

कोरोना के चलते न्यूजीलैंड में आम चुनाव चार हफ्ते लिए लिए टला

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा ऑर्डन
  • 1/5

न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस की वापसी के साथ ही वहां आम चुनाव टाल दिए गए हैं. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा ऑर्डन ने ऑकलैंड में कोरोना वायरस के नए मामलों के कारण आम चुनाव को चार सप्ताह के लिए टालने की सोमवार को घोषणा की है.
(All Photos: @jacindaardern official)

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा ऑर्डन
  • 2/5

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में 19 सितंबर को चुनाव होने थे, जो अब 17 अक्टूबर को होंगे. न्यूजीलैंड के कानून के तहत ऑर्डन को दो महीने तक चुनाव टालने का अधिकार है. ऑकलैंड में कोरोना के नए मामलों के मद्देनजर विपक्षी दल भी चुनाव टालने का लगातार आग्रह कर कर रहे थे.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा ऑर्डन
  • 3/5

दरअसल, न्यूजीलैंड में पिछले सप्ताह एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आए हैं, इससे पहले 102 दिन तक वहां वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया था. ऑकलैंड में अभी संक्रमण के 58 मामले हैं.

Advertisement
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा ऑर्डन
  • 4/5

प्रधानमंत्री जेसिंडा ऑर्डन ने चुनाव स्थगित करने से पहले संसद के सभी दलों के प्रतिनिधियों को चर्चा के लिए बुलाया था. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना चाहती हूं कि हमारे पास सुचारू चुनाव प्रणाली हो जो मतदाओं को सभी दलों और उम्मीदवारों के बारे में जानकारी हासिल करने का सर्वश्रेष्ठ मौका दे.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा ऑर्डन
  • 5/5

ऑर्डन ने कहा कि दक्षिण कोरिया, सिंगापुर जैसे देशों ने वैश्विक महामारी के बीच चुनाव आयोजित किए. चुनाव के मद्देनजर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी, लेकिन अब सांसदों को वापस बुलाया जाएगा. संसद की कार्यवाही सितंबर की शुरुआत तक चलेगी.

Advertisement
Advertisement