scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

कोरोना संक्रमित ट्रंप ने व्हाइट हाउस में घुसते ही उतारा मास्क, भड़का गुस्सा

Donald Trump
  • 1/5

अमेरिका के राष्ट्रपति भवन यानी व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम करने वाले 13 करीबी लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप पहले ही कोरोना से बीमार हो चुके हैं. ट्रंप को हॉस्पिटल में भी भर्ती होना पड़ा था. लेकिन सोमवार को जब वे हॉस्पिटल से निकलकर व्हाइट हाउस पहुंचे तो उन्होंने मास्क हटा दिया. 

Donald Trump
  • 2/5

ट्रंप को कोरोना पॉजिटिव हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और अब तक उनकी रिपोर्ट निगेटिव भी नहीं आई है. यानी वे संभवत: कोरोना संक्रमित बने हुए हैं. इसके बावजूद मास्क हटाने को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया है. सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने ट्रंप की आलोचना की है. अमेरिकी साइंटिस्ट एरिक फिएगल डिंग ने ट्रंप के मास्क उतारने की घटना पर लिखा- 'महामारी रोग विशेषज्ञ उल्टी करना चाहते हैं.' @theroaddude यूजर ने लिखा कि ऐसा लगता है कि ट्रंप को सांस लेने में अब भी तकलीफ हो रही है. यह अजीब है. 
 

Donald Trump
  • 3/5

इससे पहले ट्रंप को कोरोना की वजह से सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. हॉस्पिटल में भर्ती होने के दौरान ट्रंप अपनी कार में सवार होकर समर्थकों का अभिवादन करने के लिए एक बार बाहर भी निकल गए थे. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ट्रंप के इस फैसले की भी आलोचना की थी. 

Advertisement
Donald Trump
  • 4/5

अमेरिका में कोरोना वायरस से सबसे अधिक 2 लाख 15 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अमेरिका की प्रमुख स्वास्थ्य संस्था सीडीसी का कहना है कि कोरोना से संक्रमित होने वाला व्यक्ति 10 से 20 दिन तक संक्रामक रहता है यानी संक्रमण फैला सकता है. 10 से 20 दिन का समय व्यक्ति की बीमारी की गंभीरता पर निर्भर करता है. 

Donald Trump
  • 5/5

ट्रंप कोरोना वायरस से कितना अधिक बीमार पड़े थे, इसको लेकर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. ट्रंप के डॉक्टरों ने कहा था कि वे काफी बेहतर हैं. जबकि कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि ट्रंप का ऑक्सीजन लेवल दो बार 95 फीसदी से कम हो गया. वहीं, ट्रंप को कोरोना के गंभीर मरीजों को दी जाने वाली दवा डेक्सामेथासोन भी दी गई थी. 

Advertisement
Advertisement