अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि चीन उन्हें दोबारा निर्वाचित नहीं होने देना चाहता है. ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस से चीन जिस तरह से निपटा, उससे यह साबित होता है कि वह मुझे दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए कुछ भी कर सकता है.
रॉयटर्स न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर बीजिंग को अंजाम भुगतना होगा और इसके लिए मैं तमाम विकल्पों पर विचार कर रहा हूं. ट्रंप ने कहा, मैं बहुत कुछ कर सकता हूं.
दुनिया भर में कोरोना महामारी फैलने के लिए ट्रंप चीन को कई बार जिम्मेदार ठहरा चुके हैं. ट्रंप ने एक बयान में ये भी कहा था कि अगर कोरोना वायरस की महामारी में चीन की गलती सामने आती है तो उसे गंभीर अंजाम भुगतने होंगे. कोरोना वायरस से अमेरिका में 60,000 लोगों की जान जा चुकी है और अर्थव्यवस्था पर गंभीर संकट पैदा हो गया है. इससे ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की उम्मीदों को भी झटका लग सकता है.
ट्रंप ने कहा कि उनका मानना है कि चीन को कोरोना वायरस के बारे में दुनिया को शुरुआत में ही बताना चाहिए था. जब ट्रंप से सवाल किया गया कि क्या वह चीन के खिलाफ टैरिफ को हथियार बनाएंगे तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया. ट्रंप ने कहा, बहुत सी चीजें हैं जो मैं कर सकता हूं. फिलहाल, हम ये देख रहे हैं कि आखिर हुआ क्या था.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, चीन मुझे इस रेस (राष्ट्रपति चुनाव) में हारते देखने के लिए कुछ भी करेगा. ट्रंप ने कहा कि बीजिंग डेमोक्रेटिक पार्टी के विरोधी जो बिडेन को जिताना चाहता है ताकि व्यापार और अन्य मामलों को लेकर उन्होंने चीन पर जो दबाव डाला है, वो कम हो जाए.
चीनी अधिकारियों के बारे में ट्रंप ने कहा, वे अपने पीआर के जरिए ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे कितने निर्दोष हैं. ट्रंप ने कहा, चीन के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा कम करने के लिए जो ट्रेड डील हुई थी, वायरस आने के बाद आए आर्थिक संकट से वह बुरी तरह प्रभावित हुई है.
अमेरिका में कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में ट्रंप की आलोचना भी बढ़ रही है. कई विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए कदम उठाने में देरी की. ट्रंप ने कई बार इस महामारी की गंभीरता को सीजनल फ्लू बताकर नजरअंदाज भी किया. हालांकि, गाइलेड साइंसेज ने ट्रंप को थोड़ी राहत दी है. कंपनी ने कहा है कि उसका एंटीवायरल ड्रग रेमडेसविर कोरोना के मरीजों का इलाज करने में असरदार साबित हो रहा है. ट्रंप ने कहा कि चीजें सही गति से सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही हैं.