scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

US राष्ट्रपति चुनाव: प्रचार के बीच बाइडन-हैरिस की लगातार होगी कोरोना जांच

Photo: PTI
  • 1/5

कोरोना के कहर के बीच अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में डेमोक्रेटिक पार्टी ने एक निर्णय लिया है. नवम्बर में होने वाले चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन और उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की कोरोना संबंधी जांच नियमित रूप से होगी.  

(Photos: PTI)

Photo: PTI
  • 2/5

दरअसल, जो बाइडन के प्रवक्ता ऐंड्रयू बेट्स ने कहा कि यह कदम 100 वर्षों के सबसे भयावह जन स्वास्थ्य संकट के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेहद खराब कुप्रबंधन को बदलने की जो बाइडन और कमला हैरिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

Photo: PTI
  • 3/5

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेट्स ने सोमवार को इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि अभी तक बाइडन की कोई जांच हुई है या नहीं. हालांकि प्रचार अभियान की उप प्रबंधक केट बेडिंगफिल्ड ने रविवार को कहा था कि उनकी जांच नहीं हुई है.

Advertisement
Photo: PTI
  • 4/5

वहीं बाइडन की टीम के एक अन्य सदस्य ने बताया कि प्रचार अभियान से जुड़े चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर नियमित जांच का यह फैसला लिया गया है. अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं.

Photo: PTI
  • 5/5

जो बाइडन ओबामा के शासनकाल में अमेरिका के उपराष्ट्रपति रह चुके हैं. हाल ही में अमेरिका में हिंदू वोटर्स को लुभाने के लिए उन्होंने गणेश चतुर्थी की बधाई भी दी थी.

Advertisement
Advertisement