म्यांमार की संसद में सेना किस तरह से घुसी और तख्तापलट से पहले वहां कैसा माहौल था? एक महिला डांसर ने दावा किया है कि उनके वीडियो में 'गलती से' पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. असल में महिला डांसर संसद भवन के पास ही एक्सरसाइज करते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी. इसी वजह से सेना के काफिले के संसद भवन में घुसने की घटना कैद हो गई. हालांकि, इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है.
(फोटो- Twitter/VonKoutli)
गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला डांसर का नाम खिंग हनिन वाई बताया जा रहा है. वाई के वीडियो को सोशल मीडिया पर 12 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो में दिखाई देता है कि म्यांमार की राजधानी नेपिडॉ में सुबह-सुबह कई एसयूवी संसद भवन की ओर बढ़ती है.
वीडियो में दिखाई देता है कि संसद भवन के पास काफी बैरिकेडिंग की गई है. बावजूद इसके सैनिकों के काफिले को अंदर जाने की अनुमति मिल जाती है. वीडियो से ऐसा मालूम पड़ता है कि उस वक्त डांसर को भी इस बात का अहसास नहीं होता कि उनके पीठ पीछे क्या हो रहा है और क्या उनके कैमरे में रिकॉर्ड हो रहा है.
बाद में वीडियो पर कुछ सवाल भी उठे, लेकिन वाई ने मंगलवार को नए वीडियो पोस्ट कर सवालों का जवाब दिया. वाई ने कहा कि उस जगह पर पहले भी उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड किए हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार को रिकॉर्ड किया गया वीडियो बिल्कुल वास्तविक है.
वाई ने कहा कि वह बीते 11 महीने से संसद के पास डांस वीडियो रिकॉर्ड करती आई हैं. वाई ने फेसबुक पर खुद को फिजिकल एजुकेशन टीचर बताया है. बता दें कि सोमवार की सुबह म्यांमार की सेना ने आंग सान सू की सहित अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया और देश में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया. यहां देखें वीडियो-
Una mujer hizo su clase de aerobic sin darse cuenta de que estaban dando el golpe de Estado en Myanmar. Y pues puede verse como el convoy de militares llega al parlamento. pic.twitter.com/fmFUzhawRe
— Àngel Marrades (@VonKoutli) February 1, 2021