पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बस में हुए ब्लास्ट के बाद पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया है. चीन लगातार इस मामले की जांच पर नजर बनाए हुए है. चूंकि इस बस ब्लास्ट में अधिकतर चीनी नागरिक मारे गए हैं. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में 13 लोग मारे गए हैं. इनमें से 9 चीनी नागरिक हैं. चीन ने इस घटना की जांच के लिए अपनी एक टीम भी पाकिस्तान भेजी है. चीन ने पाकिस्तान से स्पष्ट कहा है कि चीनी नागरिकों की हत्या के दोषियों को हर हाल में सजा मिलनी चाहिए.
(फोटो- Associate Press)
शुरुआत में पाकिस्तान इसे टेक्निकल चीजों की वजह से हुआ ब्लास्ट बता रहा था, लेकिन चीन शुरू से ही इसे एक आतंकी हमला कह रहा है. अब पाकिस्तानी सूचना मंत्री ने भी इसमें आतंकी एंगल होने की संभावना की बात कबूल की है.
(फोटो-AP)
ये मामला इतना अधिक बढ़ गया है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने चीनी समकक्ष को ये आश्वासन देना पड़ा है कि इस मामले की जांच में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और घटना के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने चीनी समकक्ष ली केकियांग को फोन करके आश्वासन देते हुए कहा है कि शत्रुतापूर्ण ताकतों को पाकिस्तान और चीन के भाईचारे को खराब करने नहीं दिया जाएगा.
(फोटो- AP)
ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहिस्तान जिले के दासु क्षेत्र में घटी है, जहां एक बम धमाके के बाद एक बस खाई में गिर गई. पाकिस्तान में स्थित चीनी दूतावास ने इस बम धमाके में 9 चीनी नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है.
(फाइल फोटो)
दासु घटना (Dasu incident) के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने चीनी नागरिकों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग पीड़ित परिवारों के दुख और दर्द में शामिल हैं. पाकिस्तान सरकार घायल चीनी नागरिकों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया करा रही है.
(फोटो- Reuters)
इमरान खान ने कहा, ''पाकिस्तान और चीन की दोस्ती लोहे जैसी मजबूत है जो मुश्किल से मुश्किल समय में भी बनी रही है.'' इमरान खान ने आगे कहा कि पाकिस्तान में स्थित चीनी नागरिकों, मजदूरों, प्रोजेक्ट और संस्थानों की सुरक्षा करना पाकिस्तान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है.''
(फोटो- AP)
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने आगे कहा कि पाकिस्तान में स्थित चीनी नागरिकों, मजदूरों, प्रोजेक्ट और संस्थानों की सुरक्षा करना पाकिस्तान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है.
(फोटो- Reuters)
पाकिस्तानी सूचना मंत्री फवाद चौधरी (Minister for Information Fawad Chaudhry) ने दासु घटना में आतंकी तार होने की बात की तरफ इशारा किया है. गुरुवार के दिन उन्होंने कहा, ''दासु हादसे में आतंकवाद से इंकार नहीं किया जा सकता है.''
(फाइल फोटो)
पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है, 'दासु मामले की शुरुआती जांच में विस्फोटकों के होने की पुष्टि हुई है. प्रधानमंत्री इमरान खान खुद इस मामले की जांच पर नजर बनाए हुए हैं. सरकार चीनी दूतावास से लगातार संपर्क में है. हम आतंकवाद की समस्या से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
(फोटो-Reuters)