अमेरिका में एक स्कूल में हुई गोलीबारी में 20 बच्चों के मारे जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा काफी दुखी हैं. व्हाइट हाउस प्रेस के सामने उनका गला कई बार रुंधा. ओबामा ने कहा कि आज हमारे दिल टूट गए हैं.
अमेरिकी वक्त के मुताबिक सुबह के करीब 9 बजकर 30 मिनट बज रहे थे, उसी वक्त गोलियों की आवाज से न्यूटाउन का सैंडी हुक एलिमेंटरी स्कूल थर्रा उठा.
चारों ओर अफरातफरी मच गई.
एक सिरफिरे हमलावर की बंदूक से निकली गोलियों ने 28 लोगों को मौत की नींद सुला दी.
मरने वाले 28 लोगों में 20 वो छोटे-छोटे बच्चे हैं जो इसी स्कूल में पढ़ते थे.
कातिल हमलावर के इस हमले में स्कूल की प्रिंसिपल और मनोचिकित्सक की भी मौत हो चुकी है.
हादसा इतना बड़ा है जिसकी त्रासदी को शब्दों में बयान नहीं किय़ा जा सकता है.
सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर स्टेट पुलिस को इस शूटआटट की पहली जानकारी मिली. तुरंत इमरजेंसी फोर्स को स्कूल के लिए रवाना किया गया लेकिन तबतक एडम लांज़ा नाम के उस हमलावार के खूनी तांडव में 28 लोगों की जान जा चुकी थी.
हमलावर एडम लांज़ा की उम्र 20 साल है और हैराना करने वाली जानकारी ये है कि एडम लांज़ा की गोलियों की शिकार खुद उसकी मां भी हुई जो इसी सैंडी हुक एलिमेंटरी स्कूल में टीचर थी.
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. आनन-फानन आसपास के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया.
जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक एडम लांजा के पास .223 कैलिबर का रायफल था.