scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

पाकिस्तान में मनाई गई दिवाली, इमरान खान ने इस तरह दी बधाई

पाकिस्तान में मनाई गई दिवाली
  • 1/5

भारत सहित पूरी दुनिया में दिवाली की धूम रही. पाकिस्तान में भी हिंदू समुदाय ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दिवाली मनाई. पाकिस्तान में लोगों ने अपने-अपने घरों और मंदिरों को सजाकर दिवाली मनाई. (Photos: ANI)

पाकिस्तान में मनाई गई दिवाली
  • 2/5

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस मौके पर बधाई दी. इमरान खान ने ट्विटर पर लिखा, 'हमारे सभी हिन्दू नागरिकों को दीवाली की शुभकामनाएं'

पाकिस्तान में मनाई गई दिवाली
  • 3/5

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी की गई तस्वीरों में दिख रहा है कि कराची के स्वामी नारायण मंदिर में भी दिवाली मनाई गई. मंदिर को काफी सजाया गया था. वहां लोगों ने कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का अवलोकन करते हुए दिवाली मनाई.

 

Advertisement
पाकिस्तान में मनाई गई दिवाली
  • 4/5

जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिरों में विशेष पूजा हुई और लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गईं. हिंदू समुदाय के लोगों ने रात को दीये और पटाखे जलाए. कराची, लाहौर और अन्य शहरों के अलावा मटियारी, तांडो अल्लाहयार, टांडो मुहम्मद खान, जमशोरो बादिन, संघार, हाला, टांडा आदम और शहादपुर में भी दिवाली मनाई गई.

पाकिस्तान में मनाई गई दिवाली
  • 5/5

बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है और आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में करीब 75 लाख हिंदू रहते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के कुछ क्षेत्रों में हिंदू, बौद्ध और सिख धर्म के लोगों के खिलाफ हिंसा के भी मामले सामने आए हैं.

Advertisement
Advertisement