scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

ट्रंप ने कमला हैरिस को बताया नाकाबिल, बेटी इवांका के लिए लगवाए नारे

डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर साधा निशाना
  • 1/6

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. इसी कड़ी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस पर निशाना साधा है. ट्रंप ने कहा कि हैरिस में शीर्ष पद पर आसीन होने की काबिलियत नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बेटी इवांका ट्रंप को उनसे बेहतर बताया.

(Photos: PTI)

ट्रंप ने कमला हैरिस पर साधा निशाना
  • 2/6

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने शुक्रवार को न्यूहैम्पशायर में रिपब्लिकन पार्टी की प्रचार रैली को संबोधित किया. ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका में शीर्ष पद पर किसी महिला को देखने का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी और व्हाइट हाउस सलाहकार इवांका ट्रंप ऐसे पद के लिए उचित उम्मीदवार हो सकती हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर साधा निशाना
  • 3/6

दरअसल, कमला हैरिस पिछले साल तक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दावेदारी कर रहीं थी. डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने हैरिस को उप राष्ट्रपति पद के लिए चुना है. हैरिस के पिता जमैका से और उनकी मां भारत से थीं.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर साधा निशाना
  • 4/6

ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि आप जानते हैं कि मैं भी शीर्ष पद पर एक महिला को देखना चाहता हूं, लेकिन मैं नहीं चाहता कोई महिला इस पद पर इस तरीके से आए और वह काबिल भी नहीं हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर साधा निशाना
  • 5/6

ट्रंप के इतना कहते ही लोग तालियां बजाने लगे और कुछ इवांका ट्रंप का नाम चिल्लाने लगे. इस पर राष्ट्रपति ने अपने समर्थकों से कहा कि वे सब भी कह रहे हैं हम इवांका को चाहते हैं. मैं आप पर तोहमत नहीं लगा रहा हूं.

डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर साधा निशाना
  • 6/6

गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए गुरुवार को औपचारिक रूप से रिपब्लिकन पार्टी के नामांकन को स्वीकार करने के बाद ट्रंप की यह पहली चुनावी रैली थी. ट्रंप ने अपने भाषण में बिडेन की भी आलोचना की.

Advertisement
Advertisement