scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

डोनाल्ड ट्रंप की बेटी टिफनी ने व्हाइट हाउस में की सगाई

ट्रंप की बेटी टिफनी
  • 1/4

डोनाल्ड ट्रंप की छोटी बेटी टिफनी ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने पिता के राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल के आखिरी दिन सगाई की है. उन्होंने माइकल बुलोस के साथ अपनी सगाई की फोटो ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की है. (Photo: @TiffanyATrump)

ट्रंप की बेटी टिफनी
  • 2/4

दरअसल, ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए टिफनी ट्रंप ने लिखा कि व्हाइट हाउस में ऐतिहासिक अवसरों का जश्न मनाने और अपने परिवार के साथ यहां रहना एक सम्मान है, लेकिन वह मेरे मंगेतर माइकल के साथ सगाई से ज्यादा खास नहीं है. अब हम एक साथ अगले अध्याय को लेकर खुश हैं. (File Photo: PTI)

ट्रंप की बेटी टिफनी
  • 3/4

27 साल की टिफनी डोनाल्ड ट्रंप और उनकी दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स की इकलौती संतान हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिफनी जॉर्ज टाउन विश्वविद्यालय के लॉ स्कूल से स्नातक हैं. टिफनी के मंगेतर माइकल बुलोस की उम्र 23 साल है और वह नाइजीरियाई उद्योगपति के बेटे हैं. (File Photo: @TiffanyATrump)

Advertisement
ट्रंप की बेटी टिफनी
  • 4/4

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति के पद से हटने के बाद डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप और परिवार समेत व्हाइट हाउस छोड़ चुके हैं. व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद ट्रंप के लिए जॉइंट बेस एंड्रूज में विदाई समारोह आयोजित किया गया. यहां राष्ट्रपति ट्रंप ने लोगों को आखिरी बार संबोधित किया. (File Photo: @TiffanyATrump)

Advertisement
Advertisement