scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

बाइडन के शपथ लेने से पहले स्कॉटलैंड रवाना हो सकते हैं ट्रंप: रिपोर्ट

doanld trump flight
  • 1/11

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यकाल के आखिरी दिन कहां पर होंगे, इसको लेकर कयास तेज हो गए हैं. 'द गार्डियन' की रिपोर्ट के मुताबिक, जो बाइडन के औपचारिक रूप से सत्ता संभालने के एक दिन पहले ही ट्रंप का आधिकारिक प्लेन स्कॉटलैंड की उड़ान भरने वाला है.
 

doanld trump flight
  • 2/11

ट्रंप ने अब तक राष्ट्रपति चुनाव में मिली हार को स्वीकार नहीं किया है. एक फोन टेप से ये भी खुलासा हुआ है कि ट्रंप जॉर्जिया के चुनाव अधिकारी से कुछ हजार वोट जुटाने के लिए कह रहे थे. इसके अलावा, 6 जनवरी को ट्रंप ने अपने समर्थकों से प्रदर्शन के लिए इकठ्ठा होने के लिए कहा है. इस दिन कांग्रेस चुनाव के नतीजे पर मुहर लगाने वाली है.

Donald Trump
  • 3/11

20 जनवरी को बाइडन सत्ता संभालने वाले हैं, लेकिन व्हाइट हाउस ने भी ट्रंप को लेकर कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया है. इससे ये भी सवाल उठ रहे हैं कि ट्रंप अपनी मर्जी से व्हाइट हाउस छोड़कर जाएंगे भी या नहीं.

Advertisement
Donald Trump
  • 4/11

ट्रंप को समझने वाले कई लोग उम्मीद जता रहे हैं कि वो अपनी चुनावी हार पर मुहर लगाने वाले हर एक कार्यक्रम का विरोध करेंगे. कई विश्लेषकों ने भविष्यवाणी की है कि बाइडेन के कार्यकाल के पहले दिन ट्रंप कुछ अप्रत्याशित कदम उठा सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा चुका है कि ट्रंप फ्लोरिडा स्थित अपने प्राइवेट क्लब के लिए रवाना हो सकते हैं.

Donald Trump
  • 5/11

हालांकि, स्कॉटलैंड के प्रमुख अखबार 'संडे पोस्ट' ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि ट्रंप के स्कॉटलैंड स्थित टर्नबेरी गोल्फ कोर्स रिजॉर्ट के नजदीक प्रेस्टविक एयरपोर्ट को 19 जनवरी को अमेरिकी सैन्य विमान बोइंग 757 के आने की सूचना दी गई है. ट्रंप को कई मौकों पर इस विमान की सवारी करते देखा गया है. 
 

Donald Trump
  • 6/11

रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर महीने में टर्नबेरी के आस-पास इलाके में अमेरिकी सैन्य विमान सर्विलांस करते हुए नजर आया था. संभवत: ये ट्रंप से आने के पहले की तैयारी रही हो. इस रिपोर्ट के आने के बाद, बाइडेन के कार्यकाल के पहले दिन नाटकीय घटनाक्रम होने के कयास और तेज हो गए हैं.

Donald Trump
  • 7/11

'द पोस्ट' ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है, ये इस बात का संकेत है कि ट्रंप लंबे समय के लिए किसी जगह के लिए रवाना हो रहे हैं. बोइंग 757, बोइंग 747-200Bs की तुलना में छोटा प्लेन है. इसका इस्तेमाल ट्रंप से ज्यादा उप-राष्ट्रपति या फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप करते रहे हैं.

अमेरिका के इतिहास में ये एक अनोखी घटना ही होगी कि कोई राष्ट्रपति औपचारिक रूप से पद छोड़ने से पहले देश छोड़ दे.

Donald Trump
  • 8/11

गार्डियन ने लिखा है, 20 जनवरी से पहले स्कॉटलैंड के लिए रवाना होना करदाताओं के पैसों से राष्ट्रपति कार्यकाल खत्म होने के बाद की पहली छुट्टी मनाने की तरह होगा. ये भी संभव है कि फ्लाइट पहले से बुक की गई हो और अचानक हुई हार के बाद संशय की स्थिति बन गई हो.
 

Donald Trump
  • 9/11

कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ट्रंप का कारोबार कर्ज में डूबा हुआ है और आने वाले वक्त में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. सोमवार को ट्रंप के अकाउंट को लेकर प्रकाशित हुई रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप की स्कॉटलैंड की गोल्फ प्रॉपर्टी में 3.4 मिलियन यूरो का नुकसान हुआ है. हालांकि, ट्रंप की स्कॉलैंड की टर्नबेरी प्रॉपर्टी में थोड़ा मुनाफा हुआ है. 

Advertisement
donald trump
  • 10/11

स्कॉटलैंड में ट्रंप के पड़ोसी भी उनके टर्नबेरी में स्थायी रूप से बसने का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने ट्रंप को रोकने के लिए कानूनी कोशिशें भी शुरू कर दी हैं. ट्रंप के पड़ोसियों का कहना है कि 1990 में हुए समझौते में निजी आवास को क्लब में बदला गया था और ट्रंप स्थायी रूप से यहां नहीं बस सकते हैं.

Donald Trump
  • 11/11

20 जनवरी को बाइडन के कार्यकाल के पहले दिन ट्रंप चाहे जहां भी रहें, एक बात तो तय मानी जा रही है कि व्हाइट हाउस से उनकी विदाई शांतिपूर्ण तरीके से तो नहीं होने वाली है.

Advertisement
Advertisement