निचले सदन में विपक्षी पार्टी को बहुमत:
हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव यानी निचले सदन में कुल 435 सदस्य हैं, जिनमें 233 डेमोक्रेट्स के और रिपब्लिकन पार्टी के पास 197 सदस्य हैं. एक सदस्य निर्दलीय है, जबकि चार सीटें खाली हैं.
वोटिंग के दौरान महाभियोग के पक्ष में 230 और विपक्ष में 197 वोट पड़े.