अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में महाभियोग प्रस्ताव पास हो गया. अब इसे उच्च सदन सीनेट में लाया जाएगा. इसी बीच अमेरिकी संसद कांग्रेस में डोनाल्ड ट्रंप को भाषण के लिए आमंत्रित किया गया है.
2/7
दरअसल, हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने ट्रंप को महाभियोग मामले के बीच चार फरवरी को स्टेट ऑफ द यूनियन भाषण के लिए आमंत्रित किया है. आईएनएस ने एक रिपोर्ट में मीडिया के हवाले से बताया है कि वार्षिक भाषण सीनेट में उनकी सुनवाई के दौरान या तुरंत बाद होगा.
3/7
पेलोसी ने मीडिया को बताया कि सीनेट चाहे कुछ भी करे, उनपर महाभियोग लगाया जाएगा. हालांकि डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन्स अभी तक इस पर सहमत नहीं हुए हैं कि सीनेट में सुनवाई कब होगी.
Advertisement
4/7
इससे पहले हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में उन्हें औपचारिक रूप से महाभियोग का दोषी माना जा चुका है. इस सदन में हुई ऐतिहासिक वोटिंग में महाभियोग प्रस्ताव पास हो गया है. बुधवार को करीब 10 घंटे तक बहस हुई. इस दौरान विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने ट्रंप के खिलाफ जोरदार भाषण दिया.
5/7
ट्रंप को शुक्रवार को पेलोसी द्वारा भेजे गए पत्र में उन्हें अमेरिकी संविधान में 'प्रतिष्ठापित शक्तियों के विभाजन' पर विशेष रूप से याद दिलाया गया है. पत्र में उन्होंने कहा कि संविधान का सम्मान करते हुए मैं आपको स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के लिए आमंत्रित कर रही हूं.
6/7
वहीं व्हाइट हाउस के प्रवक्ता होगन गिडले ने कहा कि ट्रंप ने आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. ट्रंप चार फरवरी को स्टेट ऑफ द यूनियन भाषण देंगे.
7/7
बता दें कि ट्रंप को अगले महीने सीनेट में मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि सीनेट में उनकी पार्टी रिपब्लिकन का बहुमत है. ऐसे में उन्हें पद से हटाना मुश्किल लग रहा है, लेकिन डेमोक्रेटिक सदस्य काफी आक्रामक तरीके से डोनाल्ड ट्रंप को घेर रहे हैं.