रमजान शुरू हो रहा है. दुनिया भर के मुसलमान 14 अप्रैल से रोजा रखेंगे. रमजान के पवित्र महीने में लोग एक-दूसरे को रमजान मुबारक या रमजान करीम बोलकर अभिवादन करते हैं. वहीं कई देशों में रमजान के दौरान रेस्टोरेंट बंद कर दिए जाते हैं. इसमें दुबई भी शामिल है जहां रमजान के दौरान रेस्टोरेंट पर पर्दा डाल दिए जाते हैं. लेकिन दुबई ने अब इस नियम में बदलाव का ऐलान किया है.(फोटो-AP)
दुबई में पर्यटकों और रोजा न रखने वालों के लिए यह एक राहत वाली खबर है. दुबई में अब रमजान के दौरान रेस्टोरेंट पर्दे में ढके नहीं रहेंगे यानी बाहर खाना खाने को तरजीह देने वालों के लिए ये बड़ी छूट है. (फाइल फोटो-PTI)
असल में, दुबई में लंबे समय से चली आ रही उस अनिवार्यता को खत्म करने की दिशा में कदम उठाया गया है जिसमें रमजान पर रेस्टोरेंट को दिन में परदों से ढंकना जरूरी होता आया है. रोजा रखने वाले लोगों के लिहाज से रमजान में रेस्टोरेंट्स में पर्दे लगा दिए जाते थे. रोजा रख रहे लोगों की नजर से खाने वाली चीजों को दूर रखने की कवायद के तहत दुबई में यह सब किया जा रहा था. (फोटो-AP)
बहरहाल, दुबई के इकोनॉमिक डेवलेपमेंट डिपार्टमेंट ने 11 अप्रैल को पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से इस कदम का ऐलान किया है. सरकारी समाचार एजेंसी WAM के मुताबिक, रेस्टोरेंट अपने यहां पर्दे आदि लगाए बिना ही ग्राहकों को भोजन परोस सकेंगे. नया आदेश पहले के वर्षों में जारी उन आदेशों का स्थान ले लेगा जिनके तहत रोजा रखने वालों की खातिर खानपान वाले हिस्सों को ढंकना अनिवार्य होता था.(फोटो-AP)
नए नियमों के तहत दिन के वक्त भोजन परोसने के लिए अब रेस्तरां को पहले की तरह विशेष परमिट लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. खाड़ी के अरब देशों में रमजान के दौरान सार्वजनिक तौर पर खाने पीने पर जुर्माने लगाए जाते हैं और ऐसा करने वाला आदमी कानूनी पचड़ों में भी फंस सकता है. हालांकि, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दुबई नियमों में बदलाव कर रहा है. यह पर्यटकों के लिए काफी राहत भरा कदम माना जा रहा है.(फोटो-रॉयटर्स)
संयुक्त अरब अमीरात के सात शेखों में से एक दुबई गगनचुंबी इमारतों, समुद्री तटों, खरीदारी और पार्टी के इच्छुक लोगों के लिए लंबे समय से पसंदीदा पर्यटन स्थल है. हालांकि, रमजान के दौरान पाबंदियों के चलते पर्यटकों की संख्या में कमी देखी जाती है. कोरोना संकट से अर्थव्यवस्था पर पड़े असर से निपटने के लिए दुबई ने रमजान के दौरान भी रेस्टोरेंट्स पर पर्दा न लगाने की इजाजत दे दी है.(फोटो-AP)
हाल के वर्षों में दुबई ने रमजान के दौरान पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए कई बदलाव करने शुरू किए हैं. 2016 में दुबई ने दिन में शराब पीने लगी बंदिश को खत्म कर दिया था. (फोटो-AP)
कुछ दिन पहले लॉकडाउन हटने के साथ ही दुबई के समुद्री तटों पर आवाजाही का प्रतिबंध हटा लिया गया था. संयुक्त अरब अमीरात के समुद्र तट, होटल, रेस्टोरेंट धीरे-धीरे गर्मी के बढ़ने पर पर्यटकों के स्वागत की तैयारी करते नजर आए. (फोटो-AP)
एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में दो दशकों में पर्यटकों की संख्या में 76 फीसदी वृद्धि का अनुमान जाहिर किया गया था. इसके मुताबिक, दुबई का लक्ष्य समुद्र तट की क्षमता को 400 प्रतिशत तक बढ़ाना है. साथ ही होटलों की संख्या को दोगुना करना है. रेगिस्तान के हरे भरे स्थान, जो हर साल लाखों पर्यटकों को आकर्षित करते हैं, उनका विस्तार करना है. (फोटो-AP)