पाकिस्तान में मंगलवार को आए भूकंप की भयावह तस्वीरें धीरे-धीरे सामने आ रही हैं. बलूचिस्तान इलाके में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 80 तक पहुंच गई है.
खासकर बलूचिस्तान के अवारान जिले में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है. मंगलवार शाम को आए भूकंप का केंद्र यही इलाका था.
करीब 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप से हजारों किलोमीटर दूर की धरती कांप उठी. वैसे तो भूकंप से बचने की कोशिश सभी कर रहे थे, लेकिन मिट्टी से बने घर ढहने लगे तो कई लोगों को निकलने का मौका ही नहीं मिला.
बड़ी तादाद में लोग जख्मी है. तटीय शहर कराची में भी भूकंप की वजह से अफरा-तफरी मच गई. बदहवास लोग सड़कों पर भाग रहे थे. लोग बहुत देर तक घरों और दफ्तरों के बाहर खड़े रहे.