scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

ना भूलने वाला भूकंप... 15 तस्वीरों में देखें सीरिया-तुर्की में तबाही का मंजर

मलबे में दब गए लोग
  • 1/15

युद्ध से तबाह सीरिया और तुर्की में सोमवार की सुबह प्रलयकारी भूकंप आने से हाहाकार मच गया है. दोनों देशों में एक के बाद एक दो बार भूकंप आया है. रेक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.5 और 7.8 रही है. सीरिया में भूकंप से अब तक करीब 783 लोग मारे गए हैं.

हजारों की संख्या में लोग घायल भी हुए हैं. जबकि तुर्की में 1042 लोगों की मौत हुई है. सीरिया-तुर्की में हाड़कंपाऊ ठंड में सिर छिपाने के लिए छतों के नीचे दुबके लोगों पर वही मौत बनकर टूट गिरी हैं. हालात ऐसे बने हैं कि हर तरफ चीख-पुकार का मंजर देखने को मिल रहा है. लाश-पर-लाश देखने को मिल रही हैं. किसी ने बच्चा-बुजुर्ग और माता-पिता खोए हैं, किसी ने घरबार... तस्वीरों में देखिए सीरिया-तुर्की के हालात.

विनाशकारी तीव्रता से आया भूकंप
  • 2/15

तुर्की में भूकंप का पहला झटका सोमवार सुबह करीब सवा चार बजे आया. भूकंप का केंद्र गजियांटेप इलाके में था, जो सीरिया बॉर्डर से सिर्फ 90 किलोमीटर दूर है. सीरिया में भी भूकंप ने भारी तबाही मचाई. सीरिया के कई शहरों में भूकंप ने तबाही मचाई.

एक झटके में सब तबाह
  • 3/15

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अलेप्पो प्रांत में विद्रोहियों के कब्जे वाले जंडारिस शहर में पहले एक बहुमंजिला इमारत हुआ करती थी, वहां अब कंक्रीट, स्टील की छड़ें और कपड़ों के बंडल पड़े हैं. वहां 12 परिवार थे. एक भी बाहर नहीं निकला. एक युवक ने बताया कि उसकी आंखें खुली तो देखा कि उसके हाथ पर पट्टी बंधी हुई है. उसे पता ही नहीं चला.

Advertisement
कंक्रीट तोड़कर निकाले जा रहे लोग
  • 4/15

जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए बड़े स्तर पर बचाव कार्य किया जा रहा है. कंक्रीट के स्लैब पर हथौड़े लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके. क्षतिग्रस्त पानी की टंकियां और सौर पैनल छतों से उड़ गए हैं. विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर पश्चिमी सीरिया में कम से कम 147 लोग मारे गए हैं. जबकि सरकारी कब्जे वाले क्षेत्र में 1,000 से ज्यादा घायल हुए हैं. यहां मरने वालों की संख्या 300 से अधिक बताई गई है.

सड़क पर आए परिवार
  • 5/15

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, उत्तर पश्चिमी सीरिया में लाखों लोग संघर्ष से असुरक्षित स्थिति में हैं. इस क्षेत्र में 2.9 मिलियन लोग विस्थापित हुए हैं और 1.8 मिलियन शिविरों में रह रहे हैं. कड़ाके की ठंड के मौसम ने बचावकर्मियों के लिए एक और चुनौती खड़ी कर दी है. यहां हजारों परिवार ठंड और भारी बारिश के बीच सड़क पर आ गए हैं. 

घायलों से भरे पड़े हैं अस्पताल
  • 6/15

सीमावर्ती शहर के निवासी अहमद अल-शेख ने कहा कि इदलिब प्रांत के ग्रामीण इलाकों में भूकंप ने सीरियाई लोगों के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. विस्थापन शिविर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर का मुख्य अस्पताल घायलों से भरा पड़ा है. यहां लोग जमीन पर पड़े हैं और छटपटा रहे हैं. बच्चे भी चीख-पुकार कर रहे हैं. उनके परिजन की तलाश की जा रही है.

अभी भी भूकंप के झटके लग रहे
  • 7/15

7.8 तीव्रता के भूकंप ने देश के उत्तर इलाके में लोगों को सड़कों पर ला लिया है. कई इमारतों की नींव को कमजोर कर दिया है. यहां हवाई हमलों और गोलाबारी ने पहले ही आबादी को बड़ा नुकसान पहुंचाया था. आफरीन निवासी इब्राहिम ओबैद कहते हैं कि एम्बुलेंस के सायरन हर जगह सुनाई दे रहे हैं. लोग सदमे में हैं. स्थिति बहुत दुखद है. बहुत डर है और हम अभी भी भूंकप के झटके महसूस कर रहे हैं.

गृह युद्ध से बर्बाद हो गया सीरिया
  • 8/15

बता दें कि सीरिया पहले से ही 11 से ज्यादा वर्षों के गृह युद्ध से बर्बाद हो चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सीरियाई विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर पश्चिम में 326 से ज्यादा लोग मारे गए और 1,042 घायल हुए हैं. 

मलबे में दबे हैं लोग
  • 9/15

दियारबाकिर में दर्जनों बचावकर्मियों को मलबे से लोगों को तलाशते देखा गया. यहां एक बड़ी इमारत थी, जो भूकंप से गिर गई. मलबे में दबे लोग अपने हाथ उठाते और आवाज लगाकर बचाने की गुहार लगाते भी सुने जा रहे हैं.

Advertisement
सो रहे लोग बाहर नहीं आ पाए
  • 10/15

भूकंप के केंद्र के पास दक्षिण-पूर्वी तुर्की शहर कहामनमारस के 29 वर्षीय मरियम ने कहा कि यहां लगातार दो बार भूकंप आया और तबाही मचा दी. जो लोग सो रहे थे, उन्हें उठने तक का मौका नहीं मिला. कई लोग झटके लगने के बाद जाग गए.

भूकंप से सहम गया परिवार
  • 11/15

एक युवक ने बताया कि भूकंप से मैं बहुत डर गया था. सोचा था कि यह भूकंप नहीं रुकेगा. इसलिए मैंने अपने एक साल के बेटे के लिए कुछ चीजें लीं और बिल्डिंग से निकल गया.

मलबे में मिली बच्ची
  • 12/15

शहर में एक ढही हुई इमारत के मलबे में एक बच्ची दबी मिली. उसे कंबल में लपेटकर अस्पताल ले जाया गया. 

सेकेंडों में गिर गईं इमारतें
  • 13/15

सीरिया के अलेप्पो में दो पड़ोसी इमारतें एक के बाद एक गिरती देखी गईं, जिससे सड़क धूल के गुबार से भर गई. लोगों ने कहा कि भूकंप के बाद सेकेंडों में इमारतें गिर गईं.

राष्ट्रपति ने इमरजेंसी मीटिंग की
  • 14/15

सीरियाई राज्य टेलीविजन ने भारी बारिश और लोगों की तलाश में जुटे बचाव दल के फुटेज दिखाए. राष्ट्रपति बशर अल-असद ने नुकसान की समीक्षा करने और अगले कदमों पर चर्चा करने के लिए एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक की.

40 सेकेंड तक आया भूकंप
  • 15/15

सिविल डिफेंस के मुताबिक, सीरिया में तुर्की से लगे इलाकों में कई इमारतें गिर गईं. दमिश्क में भी भूकंप के झटकों के बाद लोग सड़कों पर आ गए. लेबनान में करीब 40 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. इमारतों के मलबे में सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका है. ऐसे में रेस्क्यू टीमें और स्थानीय क्षतिग्रस्त इमारतों में लोगों की तलाश करने में जुटे हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement