नेपाल और भारत में रविवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार को 6.9 रिक्टर सेक्ल
का भूकंप आया. बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. देखिए तस्वीरें...
रविवार सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक नेपाल में चार बड़े भूकंप के झटके महसूस किए गए.
दोपहर 12.39 बजे आए भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए.
भारतीय सेना ने नेपाल में बचाव कार्य के लिए ऑपरेशन मैत्री शुरू कर दिया है.
एनडीआरएफ की टीमों ने नेपाल में बचाव अभियान तेज करते हुए लोगों को बाहर निकालना शुरू किया.
शनिवार को आए भूकंप का केंद्र नेपाल का लामजुम था. इस इलाके में भीषण तबाही हुई.
नेपाल के लामजुम में भूकंप की वजह से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है.
मलबे से लगातार लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है.
नेपाल का ऐतिहासिक धरहरा टावर भूकंप में पूरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रविवार को टावर के मलबे से लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया.
सेना ने कैंप लगाकर लोगों के रहने की व्यवस्था की है.
नेपाल में आए भूकंप में सेना और एनडीआरएफ की टीम के अलावा आम लोगों भी बचाव काम कर रहे हैं.
नेपाल में आए भूकंप से अब तक 1900 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है.
भारतीय सेना अब तक करीब 600 भारतीयों को नेपाल से लेकर वापस आ चुके हैं.
इस तस्वीर में दो लोग स्ट्रैचर को भागते हुए ले जाते दिख रहे हैं.