एमानुएल मैक्रोन फ्रांस के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं. रविवार को हुए दूसरे चरण के चुनाव में मैक्रोन ने अपनी प्रतिद्धंदी और धुर दक्षिणपंथी रुझानों वाली मरीन ली पेन को मात दे दी. हम आपको बता रहे हैं कौन हैं मैक्रोन और किनसे की उन्होंने शादी.
मैक्रोन का जन्म 21 दिसंबर 1977 को फ्रांस के एमियेंज में हुआ था.
स्कूल में पढ़ाई करते हुए मौक्रोन अपनी टीचर ब्रिजिट ट्रोग्न्यूक्स से प्यार करने लगे थे और उन्हें प्रपोज भी कर दिया था. उस समय मैक्रोन की उम्र 15 साल थी और उनकी टीचर उम्र में उनसे 24 साल बड़ी थीं.
ब्रिजिट शादीशुदा होने के साथ- साथ तीन बच्चों की मां भी थीं.
ब्रिजिट की शादी साल 1974 में बैंकर आंद्रे लुइस से हुई थी. (तस्वीर में ब्रिजिट और मैक्रोन)
मैक्रोन के माता- पिता ने ब्रिजिट को मैक्रोन से तब तक दूर रहने के लिए कहा जब तक कि वो कम से कम 18 साल के नहीं हो जाते.
मैक्रोन ब्रिजिट से दूर रहें इसलिए उनके माता-पिता ने पढ़ाई के लिए उन्हें पेरिस से बाहर भेज दिया.
मैक्रोन फिलोसोफी से छात्र रहे और साल 2004 में ग्रेजुएट होने के बाद वो इनवेस्टमेंट बैंकर बन गए.
ब्रिजिट को भी मैक्रोन से प्यार हो गया था. इसके बाद 2006 में ब्रिजिट ने
अपने पति आंद्रे को तलाक दे दिया और साल 2007 में ब्रिजिट और मैक्रोन ने
शादी कर ली.
2006 से 2009 तक वो सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य रहे.
2012 में पहली बार जब फ्रांस्वा ओलांद की सरकार बनी तब मैक्रोन को डिप्टी सेक्रेटरी जनरल चुना गया. साल 2014 में मैक्रोन ने वित्त मंत्री का जिम्मा संभाला.
अगस्त 2016 में सरकार से इस्तीफा देकर राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की.
साल 2017 में राष्ट्रपति चुनावों में उतरे मैक्रोन को फ्रांस ने अपना नया राष्ट्रपति चुना.
रविवार को हुए दूसरे चरण के चुनाव में मैक्रोन ने अपनी प्रतिद्धंदी और धुर दक्षिणपंथी रुझानों वाली मरीन ली पेन को मात दे दी.
मैक्रोन को 65.8% वोट मिले तो वहीं ली पेन को 34.2% वोट मिले.