scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

मस्जिदें जलाई गईं तो इस देश में सड़कों पर उतरे हजारों मुसलमान

मस्जिदें जलाई गईं तो इस देश में सड़कों पर उतरे हजारों मुसलमान
  • 1/7
इथोपिया में हजारों मुस्लिम मस्जिदों को जलाने के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. कुछ उपद्रवियों ने शुक्रवार को इथोपिया के अमहारा क्षेत्र में 4 मस्जिदों में आग लगा दी थी.

(फाइल फोटो- रॉयटर्स)
मस्जिदें जलाई गईं तो इस देश में सड़कों पर उतरे हजारों मुसलमान
  • 2/7
इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से 350 किमी दूर मोट्टा कस्बे में पिछले शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाते हुए हमले हुए थे. अब मुस्लिम न्याय की मांग करते हुए विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

(फाइल फोटो- रॉयटर्स)
मस्जिदें जलाई गईं तो इस देश में सड़कों पर उतरे हजारों मुसलमान
  • 3/7
मुस्लिम स्कॉलर कमिल शेमू ने मंगलवार को द एसोसिएट प्रेस न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि वहां पर कई राजनीतिक लोग हैं जो एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ भड़काना चाहते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐक्टिविस्ट्स की नकारात्मक भूमिका को भी जिम्मेदार ठहराया.

(फाइल फोटो- रॉयटर्स)
Advertisement
मस्जिदें जलाई गईं तो इस देश में सड़कों पर उतरे हजारों मुसलमान
  • 4/7
अमहारा रीजन के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने हमलों के संबंध में 15 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस कमांडर जमाल मेकनन ने सरकारी मीडिया से कहा कि कुछ दिनों पहले ऑर्थोडॉक्स चर्च में लगी आग की खबर भी हमलों की वजह हो सकती है.

(फाइल फोटो- रॉयटर्स)
मस्जिदें जलाई गईं तो इस देश में सड़कों पर उतरे हजारों मुसलमान
  • 5/7
इथोपिया में नस्लीय हिंसा की घटनाएं आम हैं लेकिन हालिया घटनाक्रम धर्म से प्रेरित नजर आता है. अक्टूबर महीने में इथोपिया के ओरोमिया इलाके में भड़की हिंसा के दौरान मस्जिदों और चर्चों पर हमले हुए थे जिसमें 80 लोग मारे गए थे.

(फाइल फोटो- रॉयटर्स)
मस्जिदें जलाई गईं तो इस देश में सड़कों पर उतरे हजारों मुसलमान
  • 6/7
2007 की जनगणना के मुताबिक, इथोपिया की 11 करोड़ की कुल आबादी में एक तिहाई आबादी मुस्लिमों की है जबकि ईसाइयों की आबादी 40 फीसदी है.

(फाइल फोटो- रॉयटर्स)

मस्जिदें जलाई गईं तो इस देश में सड़कों पर उतरे हजारों मुसलमान
  • 7/7
ऑर्थोडॉक्स चर्च और इथोपियन इस्लामिक अफेयर सुप्रीम काउंसिल ने मस्जिदों पर हुए हमलों की निंदा की है.

(फाइल फोटो- रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement