क्या आपने कभी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा को करीब से देखा है? हमारे वरिष्ठ सहयोगी आलोक श्रीवास्तव को यह मौका मिला.
आलोक एक कार्यक्रम के लिए अमेरिका के व्हाइट हाउस में थे. इसी दौरान ओबामा का हेलीकॉप्टर यहां पहुंचा. आलोक ने अपने कैमरे में इन तस्वीरों को कैद कर लिया. ये तस्वीरें उन्होंने अमेरिका से ही हमें भेजी हैं.
आलोक लिखते हैं, 'रोमांचक लम्हा था वो. मेरे छोटे से कैमरे में दुनिया का एक बड़ा शख़्स कैद हो रहा था. वो भी चार कदम के फासले से. मौका था 'व्हाइट हाउस' के उन हिस्सों को देखने का, जहां बिना इजाज़त परिंदा भी पर नहीं मार सकता.'
आलोक को उनके एक दोस्त ने बताया कि ओबामा का हेलीकॉप्टर लैंड होने वाला है. चार विशाल और भव्य कमरों को पार करके आलोक मीडिया के साथ 'व्हाइट हाउस' के पीछे वाले लॉन में पहुंच गए.
देखते ही देखते, आसमान से लहराता हुआ अमेरिकी एयरफोर्स का बड़ा-सा हेलीकॉप्टर वहां उतर गया. वह बताते हैं, 'ऑफ़िशियल-कैमरों के शटर, जैसे सात सुरों में बजने लगे. मेरा एसएलआर (कैमरा) भी मुस्तैद हो गया. हेलीकॉप्टर का दरवाज़ा खुला. और उसमें से हाथ लहराते हुए ओबामा और मिशेल उतरे.'
वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास और दफ्तर है.
यह है अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस की तस्वीर.