जमीन से हजारों फीट ऊपर एक पतली सी रस्सी में लटके होने के बावजूद ये साहसी महिलाएं हवा में करतब करने से नहीं चूकी.
इन महिलाओं ने इस दौरान कभी अपनी एड़ी पर खड़े होकर दिखाया तो कभी वे पालथी मारकर रस्सी के ऊपर बैठ गईं.
और तो और इन महिलाओं ने कैमरे के सामने स्पिल्ट भी किया. यह सब हुआ अमेरिका के कैलिफोर्निया घाटी के ऊपर.
पेशेवर स्लैकलाइनर्स एमिली और हेले ने 3,300 फीट की ऊंचाई पर हवा में करतबाजी की.
इन हैरतअंगेज तस्वीरों को फोटोग्राफर जारेड एल्डन ने अपने कैमरे में कैद किया है.
फोटोग्राफर एल्डन का कहना है कि उनकी तस्वीरों को देखकर लोगों ने अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ का कहना था कि ये तस्वीरें उनके बच्चों को ना दिखाई जाएं.
एल्डन ने कहा, .'ज्यादातर लोग खुद पर भरोसा नहीं करते हैं और कहते हैं कि वे नहीं कर पाएंगे, जबकि वे कर सकते हैं.'
लड़कियों के हैरतअंगेज करतब देखकर वहां मौजूद लोग कैलिफोर्निया के योजमाइट नेशनल पार्क की ही खूबसूरती भूल गए.
एमिली और हेले सबकुछ ऐसे कर रही थीं जैसे वे हवा में नहीं, बल्कि जमीन पर ही हों.
फोटोग्राफर एल्डन का कहना है कि वे बहुत खुशकिस्मत हैं कि उन्हें ऐसी तस्वीरें खींचने का मौका मिला.