scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

1.5 करोड़ के 'ओपस' में फरारी का सफरनामा | पढ़ें

1.5 करोड़ के 'ओपस' में फरारी का सफरनामा | पढ़ें
  • 1/10
डेढ करोड़ रुपए कीमत वाले इस किताब को तैयार कराया है ऑटोमोबाइल कंपनी फरारी ने. दरअसल इस किताब में फेरारी ने अपने सफर को खूबसूरती से बयां किया है.
1.5 करोड़ के 'ओपस' में फरारी का सफरनामा | पढ़ें
  • 2/10
एक सिल्वर सिगनेचर शीट पर फेरारी के मौजूदा ड्राइवर्स की ऑटोग्राफ है.  अगर आप फरारी के कद्रदान हैं तो तय है कि आप इस किताब से मुंह नहीं फेर पाएंगे. 
1.5 करोड़ के 'ओपस' में फरारी का सफरनामा | पढ़ें
  • 3/10
घोड़े पर जो 1500 हीरे जड़े गए हैं वो सब के सब 32 कैरेट के हैं. हीरे की गुणवत्ता, कट, पॉलिश के लिए ये काम दुनिया की जानी मानी कंपनी सिरोया कलैक्शन को दिया गया है.
Advertisement
1.5 करोड़ के 'ओपस' में फरारी का सफरनामा | पढ़ें
  • 4/10
इस किताब का कवर बेहतरीन चमडे से बना है जिसका रंग आप खुद चुन सकते है. फेरारी का ट्रेडमार्क घोड़ा इसकी शोभा बढाता है.
1.5 करोड़ के 'ओपस' में फरारी का सफरनामा | पढ़ें
  • 5/10
आप ये जानकर भी चौकेंगे कि किताब के रिसर्च पर ही 2 साल का वक्त लगा.
1.5 करोड़ के 'ओपस' में फरारी का सफरनामा | पढ़ें
  • 6/10
फेरारी के बारे में छोटी से छोटी अहम जानकारी इस किताब में दर्ज हैं. फरारी के सफरनामे की पूरी दास्तान बयां करने वाली इस बेशकीमती किताब को ओपस नाम दिया गया है. 
1.5 करोड़ के 'ओपस' में फरारी का सफरनामा | पढ़ें
  • 7/10
लाल रंग की किताब जब सामने आई तो हर कोई स्तब्ध हो गया इसकी कीमत जानकर.इसमें 1500 बेशकीमती हीरे जड़े हैं.
1.5 करोड़ के 'ओपस' में फरारी का सफरनामा | पढ़ें
  • 8/10
852 पन्ने की इस किताब का वजन 37 किलो है. जिसकी कीमत है 1.5 करोड़ रुपए. ये किताब कीमती होने के साथ साथ बेहद ख़ास भी है. इसीलिए कंपनी ने हर देश के लिए सिर्फ एक बुक बनाने के फैसला किया है और येही बात उस बुक को और ज़्यादा बेशकीमती बना देती है.
1.5 करोड़ के 'ओपस' में फरारी का सफरनामा | पढ़ें
  • 9/10
फरारी ने अपना सफरनामा बयां के लिए कितनी नायाब किताब तैयार की है. इस किताब में 1500 बेशकीमती हीरे जड़े हैं.
Advertisement
1.5 करोड़ के 'ओपस' में फरारी का सफरनामा | पढ़ें
  • 10/10
क्या कोई किताब डेढ़ करोड़ की हो सकती है? जब सफरनामा फरारी का हो और किताब में जड़े हों एक से एक बेशकीमती हीरे तो ऐसी किताब मामूली किताब कहां रह जाती है.
Advertisement
Advertisement