अमेरिका में न्यूयॉर्क से 1250 किलोमीटर की दूरी पर बसे विस्कोंसिन स्थित एक गुरुद्वारे में गोलीबारी की घटना हुई है जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई.
गोलीबारी की यह घटना ओक क्रीक गुरुद्वारे में हुई. ओक क्रीक पुलिस, मिलवायूकी काउंटी प्रशासन विभाग और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इस संबंध में जानकारी दी है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कम से कम एक बंदूकधारी ने गुरुद्वारे में अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें लगभग 20 लोग घायल भी हुए हैं. ऐसी खबरें भी हैं कि गुरुद्वारे में 12 बच्चों को बंधक बना लिया गया.
ग्रीनफील्ड पुलिस प्रमुख ब्रैडली वेंटलांट ने बताया कि चार लोग गुरुद्वारे के भीतर गोलबारी में मारे गए, जबकि बंदूकधारी सहित तीन लोग बाहर मारे गए. पीड़ितों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है.
विस्कोंसिन गुरुद्वारे पर हमला रविवार (05 अगस्त 2012) की सुबह की प्रार्थना के दौरान हुआ. इस घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को फ्रोडटर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने कहा कि उसे अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि क्या कोई अन्य बंदूकधारी भी है. शुरुआती खबरों में कहा गया कि कम से कम तीन बंदूकधारी हमले में शामिल हैं.
रविवार को विस्कोंसिन गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं को संबोधित करने के लिए भारत से विशेष तौर पर एक ग्रंथी आए हुए थे.
गुरुद्वारे में गोलीबारी की घटना विस्कोंसिन के सबसे बड़े शहर मिलवाउकी के दक्षिण में स्थित ओक क्रीक गुरुद्वारे में स्थानीय समायनुसार पूर्वाह्न 11 बजे हुई. ओक क्रीक न्यूयार्क से करीब 1250 किलोमीटर दूर है.
विस्कोंसिन गुरुद्वारे में घटना के समय 300-400 लोग मौजूद थे. यह गुरुद्वारा छह-सात साल पहले बनाया गया था.
गोलीबारी की घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों से कहा कि गोलीबारी करने वाला एक भारी भरकम डील डौल वाला गंजा पुरुष था और उसने बिना बाजू वाली टीशर्ट पहन रखी थी. अंतिम बार उसे दो बंदूकों के साथ देखा गया.