scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या

ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 1/30
पूर्व मिस वेनेजुएला मोनिका स्पीयर और ब्रिटिश मूल के उनके पति थॉमस बेरी की वेनेजुएला में गोली मारकर हत्या कर दी गई.
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 2/30
हमले के वक्‍त कार में ही मौजूद मोनिका और थॉमस की पांच साल की बेटी भी घायल हो गई.
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 3/30
मोनिका की पांच साल की बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
Advertisement
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 4/30
वेलेंसिया से प्यूर्तो काबेलो जाने वाली सड़क पर हुए इस हत्‍याकांड की पुलिस जांच कर रही है.
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 5/30
मोनिका स्पीयर 2004 में मिस वेनेजुएला चुनी गईं थीं. मोनिका ने कुछ टीवी सीरियलों में भी काम किया था.
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 6/30
पुलिस के अनुसार मोनिका और उनके पति रात के समय मेरिडा से काराकस जा रहे थे, तभी रास्‍ते में उनकी कार पंचर हो गई.
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 7/30
पुलिस के अनुसार मोनिका और उनके पति डकैती की एक असफल कोशिश के शिकार हुए.
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 8/30
ब्रेकडाउन हेल्‍प के लोग जब उनकी कार को वहां से ले जा रहे थे तो पांच लोगों के एक ग्रुप ने उन्हें रोका.
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 9/30
‘ई1 यूनिवर्सल न्यूसपेपर’ ने खबर दी है कि उन्‍होंने करीब 45 मिनट तक ब्रेकडाउन हेल्‍प का इंतजार किया.
Advertisement
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 10/30
पांच लोगों के रोकने के बाद पूरा परिवार कार के पिछले हिस्से में जाकर छिप गया, लेकिन उस गिरोह ने उन्हें गोली मार दी.
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 11/30
मोनिका स्पीयर और उनके पति थॉमस बेरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी बेटी माया को पैर में गोली लगी है.
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 12/30
मोनिका के पति थॉमस बेरी मूल रूप से ब्रिटेन के रहने वाले हैं, जो बचपन में ही वेनेजुएला आ गए थे.
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 13/30
मोनिका और थॉमस अपनी बेटी के साथ अमेरिका में रहते थे, और छुट्टियां मनाने के लिए वेनेजुएला आए हुए थे.
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 14/30
वेनेजुएला में डकैती और किडनैपिंग का आंकड़ा बहुत ज्‍यादा है.
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 15/30
वेनेजुएला के राष्‍ट्रपति निकोलस मादुरो ने लोगों से वादा किया है कि लूटपाट के दोषियों के खिलाफ कड़ाई से निपटा जाएगा.
Advertisement
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 16/30
राष्‍ट्रपति ने शोक संदेश में कहा कि संदिग्‍धों ने जो क्रूरता दिखायी है, उसका मूल्‍यांकन किया जा रहा है.
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 17/30
उन्‍होंने कहा कि इस तरह का काम करने वालों को बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा.
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 18/30
वेनेजुएला में विपक्ष के नेता हेनरिक कै‍प्रिल्‍स ने ट्विटर एकाउंट पर हिंसा के खिलाफ देशव्‍यापी अभियान चलाने की अपील की है.
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 19/30
कैप्रिल्‍स ने राष्‍ट्रपति का आह्वान करते हुए कहा कि ‘मैं आपसे अपील करता हूं कि हम अपने गंभीर मतभेदों को दरकिनार कर एक गुट के रूप में सुरक्षा की कमी के खिलाफ लड़ाई छेड़ें.’
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 20/30
मोनिका के पति थॉमस बेरी पर 15 साल पहले भी एक बार हमला हो चुका है. उस हमले में उनके एक दोस्‍त की हत्‍या हो गई थी. इसके बाद वे फ्लोरिडा चले गए थे.
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 21/30
जून 2008 में थॉमस और मोनिका ने शादी रचायी थी. ये दोनों की शादी की तस्‍वीर है.
Advertisement
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 22/30
2004 में मिस वेनेजुएला चुने जाने के बाद मोनिका ने कई टीवी सीरियलों में काम किया और वो एक मशहूर टीवी हस्‍ती थीं.
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 23/30
अपने पति थामस बेरी के साथ मोनिका स्‍पीयर.
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 24/30

15 साल पहले हमले में घायल हुए थॉमस बेरी के पेट में गोली लगी थी. डॉक्‍टरों ने उन्‍हें बचा तो लिया, लेकिन गोली अब भी उनके पेट में मौजूद है, जिसे उस समय डॉक्‍टर निकाल नहीं पाए थे.

ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 25/30
इस तरह से दोस्‍तों के साथ मस्‍ती करने की शौकीन थीं मोनिका.
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 26/30
मोनिका और थॉमस पिछले साल अलग-अलग हो गए थे, लेकिन वे अब भी अच्‍छे दोस्‍त थे.
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 27/30
इस बार वे अपनी बेटी के लिए एक साथ छुट्टियां मनाने के लिए वेनेजुएला आए थे.
Advertisement
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 28/30
मोनिका मस्‍ती करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती थीं.
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 29/30
कभी-कभी योग करके भी अपने मन को शांत करती थीं वेनेजुएला की सुंदरी मोनिका.
ब्यूटी क्वीन मोनिका की लुटेरों ने गोली मारकर की हत्या
  • 30/30
परिवार के साथ छुट्टियों पर मोनिका खूब मस्‍ती करती थीं.
Advertisement
Advertisement