scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

'जूते से मारूंगा', पाकिस्तानी संसद में पूर्व PM ने स्पीकर को धमकाया, मचा बवाल

shahid khaqan abbasi
  • 1/9

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने संसद में ही संसद के स्पीकर को जूते से मारने की धमकी दे डाली. उन्होंने स्पीकर असर कैसर को यह तब कहा जब सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच एक प्रस्ताव को लेकर बहस हो रही थी. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है.

Photo: Reuters

shahid khaqan abbasi
  • 2/9

दरअसल, डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांसीसी राजदूत के निष्कासन को लेकर चल रही चर्चा के बीच पाकिस्तान की संसद में यह वाकया हुआ है. पाकिस्तान की सरकार ने फ्रांसीसी राजदूत के निष्कासन को लेकर संसद में प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव के दौरान संसद में जमकर हंगामा शुरू हुआ.

Photo: Reuters

shahid khaqan abbasi
  • 3/9

सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी मर्यादा भूल बैठे. उन्होंने विपक्ष के लिए एक घंटे का समय मांगा ताकि वे प्रस्ताव की समीक्षा की जा सके. अब्बासी के इस मांग को स्पीकर ने खारिज कर दिया, इसके बाद अब्बासी गुस्सा हो गए.

Advertisement
shahid khaqan abbasi
  • 4/9

अब्बासी ने तेज आवाज में विरोध करना शुरू कर दिया. इसी दौरान स्पीकर ने उन्हें टोका तो अब्बासी बिगड़ गए. उन्होंने स्पीकर से कहा कि जूते उतारकर मारूंगा. जिसके बाद स्पीकर ने कहा कि आप अपनी हद में रहें.

Photo: Reuters

shahid khaqan abbasi
  • 5/9

इसके बाद मामला और बढ़ गया. दोनों पक्षों से बयानबाजी तेज हो गई. नेताओं के बीच तीखी बहसबाजी कुछ देर तक चलती रही. बाद में हंगामा बढ़ते देख स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.

Photo: Reuters

shahid khaqan abbasi
  • 6/9

हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के इस बर्ताव का वीडियो वायरल हो गया. तमाम नेताओं ने इस भाषा के लिए उनकी आलोचना भी की है. पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ के आधिकारिक ट्विटर पर भी इस घटना का वीडियो शेयर किया गया है. वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री शफकत महमूद ने अब्बासी की अभद्र भाषा को लेकर आलोचना की है.

Photo: Reuters

shahid khaqan abbasi
  • 7/9

रिपोर्ट के मुताबिक, तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद अमजद अली खान ने संसद में फ्रांसीसी राजदूत को निष्कासित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया था. उन्होंने इस मामले पर चर्चा करने के लिए एक विशेष संसदीय समिति के गठन का भी अनुरोध किया, जिसके बाद संसदीय मामलों के मंत्री अली मुहम्मद खान ने समिति के गठन के लिए एक दूसरा प्रस्ताव पेश किया.

Photo: Reuters

shahid khaqan abbasi
  • 8/9

समिति बनाने के प्रस्ताव का नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के नेताओं ने विरोध किया लेकिन स्पीकर असद कैसर ने विपक्ष के विरोध को अनसुना करते हुए समिति बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. जिसके बाद पीएमएल-एन के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने एक घंटे का समय मांगा.

Photo: Reuters

shahid khaqan abbasi
  • 9/9

बस इसी बात को लेकर अब्बासी और स्पीकर के बीच टकराव हुआ. जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री में ये शब्द कहे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और पाकिस्तानी मीडिया में छाया हुआ है. यहां देखें वीडियो... 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement