scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

यहां अंडरगारमेंट में चम्मच छुपा रहीं लड़कियां, ये है वजह

यहां अंडरगारमेंट में चम्मच छुपा रहीं लड़कियां, ये है वजह
  • 1/14
स्वीडन के एक शहर ने लड़कियों को अनोखी सलाह दी है.
यहां अंडरगारमेंट में चम्मच छुपा रहीं लड़कियां, ये है वजह
  • 2/14
स्वीडन के इस शहर ने लड़कियों को सुझाव दिया है कि वे एयरपोर्ट सुरक्षा जांच पर जाने से पहले अपने अंडरवियर में चम्मच छुपाकर रख लें.
यहां अंडरगारमेंट में चम्मच छुपा रहीं लड़कियां, ये है वजह
  • 3/14
ऐसी सलाह के पीछे क्या सोच है, यह जानकर आप हैरान हो जाएंगे...
Advertisement
यहां अंडरगारमेंट में चम्मच छुपा रहीं लड़कियां, ये है वजह
  • 4/14
दरअसल, स्वीडन के दूसरे सबसे बड़े शहर में लड़कियों को जबरन शादी या खतना के लिए विदेश ले जाया जाता है.
यहां अंडरगारमेंट में चम्मच छुपा रहीं लड़कियां, ये है वजह
  • 5/14
इसी से लड़कियों को बचाने के लिए यह रणनीति बनाई गई है. गुटेनबर्ग के एयरपोर्ट स्टाफ को कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
यहां अंडरगारमेंट में चम्मच छुपा रहीं लड़कियां, ये है वजह
  • 6/14
ऑनर आधारित हिंसा को हैंडल करने वाली कटरीना इडगार्ड ने कहा, हमने एयरपोर्ट स्टाफ को बता दिया है कि अगर ऐसी परिस्थिति आती है तो उन्हें क्या करना है.
यहां अंडरगारमेंट में चम्मच छुपा रहीं लड़कियां, ये है वजह
  • 7/14

उन्होंने बताया, जब आप सिक्यॉरिटी चेकिंग से होकर गुजरेंगी तो स्पून की वजह से मेटल डिटेक्टर पकड़ लेगा.
तब आपको अलग ले जाया जाएगा और आप स्टाफ से प्राइवेट में बात कर सकती हैं. अधिकारियों को आगाह करने के लिए यह एक अंतिम विकल्प की तरह होगा.
यहां अंडरगारमेंट में चम्मच छुपा रहीं लड़कियां, ये है वजह
  • 8/14
इडगार्ड ने कहा कि जबरन शादी के लिए विदेश ले जाए जाने वाली लड़कियों की संख्या का तो अंदाजा नहीं है लेकिन पिछले साल नैशनल हॉटलाइन पर जबर्दस्ती शादी को लेकर 139 कॉल्स मिली थीं. उन्होंने कहा कि ऐक्टिविस्ट्स दूसरे शहरों को भी गुटेनबर्ग के चम्मच ट्रिक को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा.
यहां अंडरगारमेंट में चम्मच छुपा रहीं लड़कियां, ये है वजह
  • 9/14
यह आइडिया हालांकि नया नहीं है. ब्रिटिश चैरिटी कर्म निर्वाण भी इस ट्रिक को आजमाती रही है. उसके दावे के मुताबिक, इस रणनीति से कई लड़कियों को ब्रिटेन में जबरन शादी से बचाया जा चुका है.
Advertisement
यहां अंडरगारमेंट में चम्मच छुपा रहीं लड़कियां, ये है वजह
  • 10/14
चैरिटी के मुताबिक, अंडरवियर में चम्मच छिपाना लड़कियों के लिए अधिकारियों को अलर्ट करने का सबसे सुरक्षित तरीका है. क्योंकि अधिकतर हालात में लड़कियां अपने परिजनों से घिरी होती हैं और उस परिस्थिति में अधिकारियों को कुछ भी बताना बहुत मुश्किल होता है.
यहां अंडरगारमेंट में चम्मच छुपा रहीं लड़कियां, ये है वजह
  • 11/14
गुटेनबर्ग की आबादी 10 लाख है. इडगार्ड ने कहा कि शहर में लड़कियों को प्रताड़ित होने से बचाने के लिए यह एक बड़े कैंपेन का हिस्सा है.

यहां अंडरगारमेंट में चम्मच छुपा रहीं लड़कियां, ये है वजह
  • 12/14
स्कूलों और सोशल वर्कर्स को गर्मी की छुट्टियों के दौरान ज्यादा सतर्क रहने के लिए कहा गया है क्योंकि इस समय समुदाय की लड़कियों को ज्यादा विदेश ले जाए जाने की संभावना होती है.

यहां अंडरगारमेंट में चम्मच छुपा रहीं लड़कियां, ये है वजह
  • 13/14
इडगार्ड ने कहा,  हम अभी ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि जबरन शादी और खतना इस समय बहुत बढ़ जाते हैं.
यहां अंडरगारमेंट में चम्मच छुपा रहीं लड़कियां, ये है वजह
  • 14/14
इडगार्ड ने बताया कि 2015 में हुई एक स्टडी के मुताबिक, स्वीडन में रह रहीं करीब 38000 लड़कियां और महिलाएं खतना से गुजर चुकी हैं. इनमें सोमालिया, इथोपिया, इजिप्ट और जाम्बिया में पैदा हुईं लड़कियां भी शामिल थीं.
Advertisement
Advertisement