साल 2015 का आगाज हो चुका है. सिडनी के हार्बर ब्रिज पर हर साल की तरह इस
बार भी जमकर आतिशबाजी हुई. इसके अलावा दुनियाभर में अलग-अलग अंदाज और खूबसूरत रंगों के बीच नए साल का जश्न मनाया गया.
नए साल के मौके पर सिडनी हार्बर ब्रिज पर 10 हजार किस्म के पटाखे चलाए गए. ऐसा
अनुमान है कि इस आतिशबाजी को दुनिया के करीब 12 लाख लोग देखते हैं.
सिडनी हार्बर ब्रिज पर लोगों ने आतिशबाजी का जमकर लुत्फ उठाया. इस तस्वीर में
बहुत से फोटोग्राफर आतिशबाजी की तस्वीरें लेते हुए दिख रहे हैं.
आतिशबाजी की रौनक से हार्बर ब्रिज पर मौजूद नाव बेहतरीन दिख रही हैं.
इस तस्वीर में एलईडी लाइट वाला बल्ब दिख रहा है. रंगारंग बल्ब की लाइटिंग देखना अपने
आप में दिलचस्प है.
चीन के शंघाई में टेरा कोटा वॉरियर्स को एक बिल्डिंग पर दिखाकर नए साल के जश्न की
शुरुआत हुई.
सिंगापुर में कुछ इस अंदाज में नए साल का जश्न मनाया गया.
इस मौके पर एक महिला ने सिर पर 2015 साल के स्वागत करता हुए बैंड पहन रखा था.
अहमदाबाद में स्कूल के टीचर्स ने फूलों से 2015 को सजाकर नया साल मनाया.
शेनयांग एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने 2015 की आकृति में नए साल का जश्न
मनाया.