scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

Best Submarines of World: ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक और अत्याधुनिक पनडुब्बियां, पाताल से आती है मौत

Top 10 deadliest submarine
  • 1/11

किसी भी पनडुब्बी (Submarine) का पहला काम होता है दुश्मन की पनडुब्बियों और युद्धपोतों को मार गिराना. कई बार इनका उपयोग जमीन पर हमला करने के लिए भी किया जाता है. इतना ही नहीं ये जासूसी के काम भी लाई जाती हैं. क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से लैस इन पनडुब्बियों को अटैक सबमरीन (Attack Submarine) कहा जाता है. ये जल, जमीन और हवा तीनों पर हमला करने में सक्षम होती हैं. यहां पर मौजूद दुनिया की 10 सबसे खतरनाक पनडुब्बियों की लिस्ट. सबसे पहले 10वें पायदान से शुरु करते हैं... (फोटोः विकिपीडिया)

Top 10 deadliest submarine
  • 2/11

10. सीवूल्फ क्लास, अमेरिका (Seawolf Class, US)

दुनिया की सबसे शानदार और महंगी हंटर-किलर सबमरीन है. धोखा देने और बचकर हमला करने में अमेरिकी नौसेना की तकनीक सोवियत संघ से हमेशा बेहतर रही हैं. ये न्यूक्लियर अटैक सबमरीन हैं. इनकी लंबाई 353 से 452.8 फीट तक होती है. बीम 40 फीट का होता है. अधिकतम 65 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलती है. लेकिन शांति से जासूसी या हमला करने के लिए इसकी गति को 37 किलोमीटर प्रतिघंटा रखी जाती है. इसकी रेंज अनलिमिटेड है. यह 1600 फीट की गहराई तक जा सकती है. इसमें 14 ऑफिसर और 125 नौसैनिक रह सकते हैं. इसमें 26.5 इंच के 8 टॉरपीडो ट्यूब्स हैं. इसके अलावा 21 इंच व्यास वाले मिसाइलों के 50 लॉन्चपैड्स हैं. यानी 50 टोमाहॉक लैंड अटैक मिसाइल या हार्पून एंटी-शिप मिसाइल या फिर एमके 48 गाइडेड टॉरपीडो लगाए जा सकते हैं. 

Top 10 deadliest submarine
  • 3/11

9. वर्जिनिया क्लास, अमेरिका (Virginia Class, US)

अमेरिकी नौसेना की एक परमाणु ईंधन संचालित अटैक सबमरीन. यह सीवूल्फ से छोटी और सस्ती है. लेकिन बेहद घातक है. इसकी लंबाई 377 से 460 फीट तक होती है. बीम 34 फीट है. यह अधिकतम 46 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है. इसकी रेंज अनलिमिटेड है. रेंज सिर्फ खाने और मेंटेनेंस पर निर्भर करता है. यह अधिकतम 800 फीट की गहराई तक जा सकती है. इसमें 15 ऑफिसर और 120 नौसैनिक रह सकते हैं. इसमें 12 टोमाहॉक मिसाइलों के ट्यूब्स हैं. 4 टॉरपीडो ट्यूब्स, 25 टॉरपीडो+मिसाइल ट्यूब्स यानी इनसे दोनों दाग सकते हैं. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Top 10 deadliest submarine
  • 4/11

8. अस्टूट क्लास, यूके (Astute Class, UK)

रॉयल नेवी में हाल ही में एक नई अत्याधुनिक और खतरनाक अस्टूट क्लास सबमरीन शामिल की गई है. उनके पास ऐसी 7 पनडुब्बियां हैं. इनकी लंबाई 318.3 फीट और बीम 37.1 फीट है. इनमें रोल्स रॉयस का न्यूक्लियर रिएक्टर इंजन लगा है. इसके अलावा 600 किलोवॉट का डीजल जेनरेटर भी है. इसकी अधिकतम गति 56 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसकी रेंज अनलिमिटेड है. लेकिन आमतौर पर यह 90 दिनों तक पानी के अंदर रह सकती है. अधिकतम 980 फीट की गहराई तक जा सकती है. इसमें कुल मिलाकर 109 नेवी ऑफिसर और नौसैनिक रह सकते हैं. इसमें 21 इंच के छह टॉरपीडो ट्यूब्स हैं. इसके अलावा 38 हथियारों के लिए स्टोवेज लगे हैं. यानी यहां से टोमाहॉक क्रूज मिसाइल या फिर स्पीयरफिश हैवीवेट टॉरपीडो दाग सकते हैं. (फोटोः रॉयल नेवी)

Top 10 deadliest submarine
  • 5/11

7. ग्रेनी क्लास, रूस (Graney Class, Russia)

ये रूस की अत्याधुनिक न्यूक्लियर पावर्ड अटैक सबमरीन है. जिसके प्रोजेक्ट का नाम है प्रोजेक्ट-885 यासेन. इसे पश्चिमी देश ग्रेनी क्लास बुलाते हैं. ये रूस के अकूला क्लास से शांत हैं. इसकी लंबाई 457 फीट और बीम 43 फीट का है. सतह पर यह 37 किलोमीटर प्रतिघंटा और पानी के अंदर 52 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती है. हालांकि पानी के अंदर इसकी अधिकतम गति 65 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसकी रेंज अनलिमिटेड है. यह सिर्फ खाने और मेंटेनेंस पर निर्भर करती है. यह अधिकतम 1804 फीट की गहराई तक जा सकती है. आमतौर पर 1475 फीट की गहराई में गोता लगाती है. इसमें 64 से 85 नौसैनिक रह सकते हैं. इसमें 32 ओनिक्स एंटी-शिप क्रूज मिसाइल या 40 कैलिबर एंटी-शिप, एंटी-सबमरीन और लैंड अटैक क्रूज मिसाइलें लगाई जा सकती है. साथ में 10 टॉरपीडो ट्यूब्स भी हैं. 

Top 10 deadliest submarine
  • 6/11

6. सिएरा-2 क्लास, रूस (Sierra-2 Class, Russia)

रूस की काफी महंगी पनडुब्बियों में से एक है. ज्यादा कीमत के बावजूद रूसी नौसेना इसे चला रही है. ये रूस की सबसे खतरनाक पनडुब्बियों में से एक है. यह एक न्यूक्लियर अटैक सबमरीन है. जो करीब 360 फीट लंबी है. इसका बीम 47 फीट का है. पानी के ऊपर यह 18.5 किमी प्रतिघंटा की गति से चलती है. पानी के अंदर अधिकतम 59.3 किमी प्रतिघंटा की गति से चलती है. खाना और सप्लाई की कमी न हो तो ये अनलिमिटेड समय तक पानी के अंदर रह सकती है. इसमें 72 नौसैनिक स्टाफ के रहने की व्यवस्था होती है. कहते हैं ये 750 मीटर की गहराई तक जा सकती है. यानी 2460 फीट तक. इसके अंदर 21 इंच के 4 टॉरपीडो ट्यूब्स, इसके अलावा स्टारफिश एंटी-सबमरीन वेपन, 200 किलोटन डेप्थ चार्ज या फिर 90 किलो एचई टाइप 40 टॉरपीडो या फिर 42 बारूदी सुरंग लगा सकते हैं. 

Top 10 deadliest submarine
  • 7/11

5. इम्प्रूव्ड लॉस एंजेल्स क्लास, अमेरिका (Improved Los Angeles Class, US)

1988 में बनी पहली लॉस एंजेल्स क्लास सबमरीन की तुलना में इम्प्रूव्ड लॉस एंजेल्स क्लास सबमरीन सात गुना ज्यादा शांत हैं. ये न्यूक्लियर पावर्ड अटैक सबमरीन हैं. इनकी लंबाई 362 फीट और बीम 33 फीट है. सतह और पानी के अंदर इसकी गति 37 किलोमीटर प्रतिघंटा ही है, ताकि ज्यादा शोर न हो. यह 90 दिनों तक पानी के अंदर रह सकती है. इसमें 129 नौसैनिक एक साथ रह सकते हैं. इसमें 21 इंच के चार टॉरपीडो ट्यूब्स हैं. 37 एमके 48 टॉरपीडो, टोमाहॉक लैंड अटैक मिसाइल या हार्पून एंटी-शिप मिसाइलें तैनात हो सकती हैं. इसके अलावा समुद्री बारूदी सुरंगें भी लगाई जा सकती हैं. (फोटोः यूएस नेवी)

Top 10 deadliest submarine
  • 8/11

4. अकुला क्लास, रूस (Akula Class, Russia)

1980 के दशक में सोवियत संघ के समय बनी दुनिया की खतरनाक न्यूक्लियर अटैक सबमरीन. इसकी लंबाई 362 से 372 फीट तक होती है. बीम 45 फीट होता है. सतह पर इसकी गति 19 किमी प्रतिघंटा और गहराई में 52 से 65 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है. यह अधिकतम 100 दिनों तक पानी के अंदर रह सकती है. यह पानी के अंदर अधिकतम 2000 फीट की गहराई तक जा सकती है. इसमें 62 से लेकर 73 नौसैनिक रह सकते हैं. इस पनडुब्बी में धोखा देने वाले डेकॉय लगे हैं. जो अलग-अलग तरह की आवाजें निकालकर दुश्मन की पनडुब्बियों और जहाजों को चकमा दे सकते हैं. इसमें 533 मिमी के चार टॉरपीडो ट्यूब्स हैं, जिनके जरिए 28 टॉरपीडो दागे जा सकते हैं. इसके अलावा 650 मिमी के 4 ट्यूब्स हैं, जिनसे 12 टॉरपीडो दागे दा सकते हैं. इसके अलावा सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सिस्टम लगा है. साथ में ग्रैनेट क्रूज मिसाइल या फिर कैलिबर मिसाइल दागने की व्यवस्था भी है. (फोटोः रॉयटर्स)

Top 10 deadliest submarine
  • 9/11

3. सोरयू क्लास, जापान (Soryu Class, Japan)

साल 2009 में जापानी मैरिटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्सेस ने पहले सोरयू क्लास सबमरीन की डिलिवरी ली. यह एक डीजल इलेक्ट्रिक अटैक सबमरीन है. इसकी लंबाई 275.7 फीट और बीम 29.10 फीट है. सतह पर यह 24 किमी प्रतिघंटा और पानी के अंदर 37 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती है. इसकी रेंज 11,297 किलोमीटर है. इसके अंदर 9 ऑफिसर और 56 नौसैनिक रह सकते हैं. इसके अंदर 21 इंच के 6 टॉरपीडो ट्यूब्स हैं, जो 30 बार रीलोड किये जा सकते हैं. इसके अलावा टाइप 89 टॉरपीडो और हार्पून मिसाइल की क्षमता से लैस है. साथ ही ये समुद्र के अंदर बारूदी सुरंग बिछा सकती है. (फोटोः फेसबुक/जापान नेवी)

Advertisement
Top 10 deadliest submarine
  • 10/11

2. ओहायो क्लास, अमेरिका (Ohio Class, US)

दुनिया की दूसरी सबसे ताकतवर परमाणु पनडुब्बियां हैं. इनमें अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें लगाई गई हैं. ये बेहद खतरनाक होती है. इनका युद्ध में उतरना मतलब दुश्मन की तबाही पक्की है. लंबाई 560 फीट और बीम 42 फीट होता है. सतह पर इनकी गति 22 किलोमीटर प्रतिघंटा है, जबकि गहराई में ये 46 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलती हैं. खाने की सप्लाई अगर बाधित न हो तो ये असीमित समय तक पानी के अंदर रह सकती हैं. यह अधिकतम 800 फीट की गहराई तक जा सकती हैं. इसके अंदर 15 ऑफिसर्स और 140 नौसैनिक रह सकते हैं. इसमें 21 इंच के चार टॉरपीडो ट्यूब्स लगाए गए हैं. 

Top 10 deadliest submarine
  • 11/11

1. ऑस्कर-2 क्लास, रूस (Oscar-2 Class, Russia)

सोवियत काल से चली आ रही न्यूक्लियर अटैक सबमरीन, जिसे रूस ने वापस अपग्रेड करके दुनिया की सबसे खतरनाक पनडुब्बी बना दिया. ये न्यूक्लियर क्रूज मिसाइल सबमरीन है. 508.9 फीट लंबी है. इसका बीम 59.9 फीट ऊंचा है. यह 120 दिनों तक पानी के अंदर रह सकती है. सतह पर इसकी गति 28 किमी प्रतिघंटा और गहराई में 59 किमी प्रतिघंटा है. अधिकतम 600 मीटर यानी 19568 फीट की गहराई तक जा सकती है. इसमें 94 से 107 नौसेनिक तैनात हो सकते हैं. इसमें 21 इंच के 4 टॉरपीडो ट्यूब्स, 26 इंच के दो टॉरपीडो ट्यूब्स हैं. इसके अलावा 21 इंच के 828 स्टारफिश एंटी-समबरीन मिसाइल तैनात हैं. ये 15 किलोटन न्यूक्लियर वॉरहेड के साथ हमला करने वाली मिसाइलों से भी लैस है. इसमें 200 किलोटन न्यूक्लियर वॉरहेड के हथियार भी लगाए जा सकते हैं. 40 एंटी सबमरीन टॉरपीडो या फिर 32 बारूदी सुरंगें तैनात की जा सकती है. इसके अलावा इनमें 24 ग्रैनिट क्रूज मिसाइलें भी तैनात हो सकती हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement