scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

मधुमक्खी का विष तेजी से खत्म करता है खतरनाक कैंसर सेल्स, पहली बार ऐसी स्टडी

honeybees
  • 1/5

मधुमक्खी में पाए जाने वाले विष से एग्रेसिव ब्रेस्ट कैंसर का इलाज हो सकता है. एक रिसर्च में पता चला है कि मधुमक्खी का विष एग्रेसिव ब्रेस्ट कैंसर सेल्स को कम समय में नष्ट कर देता है और शरीर के अन्य स्वस्थ सेल्स को बहुत कम नुकसान पहुंचाता है. 

honeybees
  • 2/5

हैरी परकिन्स इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च एंड द यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के रिसर्चर ने यह स्टडी की है. रिसर्चर ने कैंसर सेल्स पर 312 मधुमक्खियों के विष की स्टडी की. कैंसर के इलाज को लेकर इस रिसर्च को काफी अहम समझा जा रहा है. डॉ. सिआरा डफी ने स्टडी के लिए ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और इंग्लैंड में पाई जाने वाली मधुमक्खियों का इस्तेमाल ट्रिपल निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर सेल्स पर किया. 

 Ciara Duffy
  • 3/5

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. डफी का कहना है कि विष के एक खास कंसंट्रेशन से कैंसर सेल्स पूरी तरह खत्म हो जाते हैं. विष में पाए जाने वाले Melittin भी कैंसर सेल्स के विकास को रोकने में प्रभावी साबित हुए. डॉ. डफी का कहना है कि इससे पहले किसी ने भी कैंसर सेल्स पर मधुमक्खी के विष की जांच नहीं की थी.

Advertisement
honeybees
  • 4/5

डॉ. डफी ने कहा कि विष में पाए जाने वाले Melittin को सिंथेटिक तौर पर भी तैयार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सिंथेटिक Melittin में भी एंटीकैंसर गुण मौजूद होते हैं. रिसर्चर ने कहा कि मधुमक्खी का विष बहुत तेजी से कैंसर के सेल्स को नष्ट करता है. 

honeybees
  • 5/5

द यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के चीफ साइंटिस्ट प्रोफेसर पीटर क्लिनकेन ने कहा कि रिसर्च काफी अधिक उत्साहवर्धक है. वहीं, डॉ. डफी ने यह भी जांच की है कि क्या मौजूदा कीमोथेरेपी के साथ Melittin का इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्हें इसका भी सकारात्मक जवाब मिला है.
 

Advertisement
Advertisement