रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी ईरान के तालेश में रहने वाली रोमिना कुछ दिन पहले एक 34 साल के पुरूष के साथ भाग गई थी. हालांकि पांच दिनों के बाद इनका पता लगा लिया गया. रोमिना को पुलिस स्टेशन लाया गया जहां से उसके पिता उसे वापस घर ले गए. रोमिना ने पुलिस को अपने पिता से जान का खतरा बताया था, इसके बावजूद उसे उसके पिता के साथ भेज दिया गया.