scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

रूस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए यूक्रेन को चाहिए कितने F-16 फाइटर जेट? नौ देश टैंक देने को तैयार

Ukrain F-16 Fighter Jets
  • 1/7

दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन पर रूस ने एक घातक हमला बोला है. बड़ी संख्या में रूसी सैनिकों ने कोयले के खदानों के लिए प्रसिद्ध वलेदार इलाके पर कब्जा जमाया. पिछले साल के मध्य से अब तक यह रूस की सबसे बड़ी जीत बताई जा रही है. इस बीच खबरें आ रही थीं कि यूक्रेन को अमेरिका F-16 फाइटर जेट्स देगा. सवाल ये है कि यूक्रेन को अपने आसमान को सुरक्षित रखने के लिए कितने फाइटर जेट्स की जरूरत पड़ेगी. (फोटोः गेटी)

Ukrain F-16 Fighter Jets
  • 2/7

यूक्रेनियन डिफेंस एक्सप्रेस के मुताबिक यूक्रेन को अगर अपने आसमान को सुरक्षित रखना है तो कम से कम उसे 180 F-16 फाइटर जेट्स की जरुरत होगी. इतनी मात्रा में F-16 Block 70/72 फाइटर जेट्स खरीदने के लिए यूक्रेन को करीब 30 बिलियन डॉलर्स यानी 2.45 लाख करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे. (फोटोः गेटी)

Ukrain F-16 Fighter Jets
  • 3/7

इन 180 F-16 फाइटर जेट्स को देश में पांच अलग-अलग ब्रिगेड में बांटना होगा. हर ब्रिगेड में तीन स्क्वॉड्रन बनाए जाएंगे. हर स्क्वॉड्रन में 12 फाइटर जेट होंगे. F-16 फाइटर जेट एक मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है. इसकी कॉम्बैट रेंज 546 किमी है. फेरी रेंज 4200 किलोमीटर है. यह 254 मीटर प्रति सेकेंड की गति से ऊपर उठता है. यह अधिकतम 18 हजार फीट तक जा सकता है. (फोटोः एएफपी)

Advertisement
Ukrain F-16 Fighter Jets
  • 4/7

F-16 फाइटर जेट की अधिकतम गति 2178 किलोमीटर है. एफ-16 का राडार 84 किलोमीटर के दायरे में केवल 20 टारगेट को ही पहचान सकता है. इसमें 11 हार्ड प्वाइंट्स लगे हैं. यानी इतने बम, रॉकेट, मिसाइल या फिर इनका मिश्रण बनाकर फाइटर जेट पर तैनात किया जा सकता है. यूक्रेन को टैंक्स भी देने की बात कही जा रही है. उसे 9 देश मिलकर टैंक देने की बात कह रहे हैं. जर्मनी, पोलैंड, स्पेन, फिनलैंड, नीदरलैंड्स और नॉर्वे तो लेपर्ड टैंक दे रहे हैं. (फोटोः एएफपी)

Ukrain F-16 Fighter Jets
  • 5/7

अमेरिका ने कहा कि वह 31 अबराम टैंक्स देगा. यह अमेरिका के तीसरे जेनरेशन के तोप हैं. इन तोपों ने खाड़ी युद्ध, अफगानिस्तान युद्ध, इराक युद्ध, यमन आदि में अपना लोहा मनाया है. इस टैंक में चार क्रू रहते हैं. इसमें 120 मिलिमीटर का गोला लगता है. इसके अलावा .50 कैलिबर की एक हैवी मशीन गन होती है. जो 900 राउंड प्रतिमिनट फायर करती है. इसके अलावा 2x7.62 मिलिमीटर की M240 मशीन गन होती हैं. जो एक मिनट में 10,400 राउंड फायर कर सकती हैं. यह तोप अधिकतम 67 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकता है. इस टैंक में 42 गोले रखे जा सकते हैं. (फोटोः एएफपी)

Ukrain F-16 Fighter Jets
  • 6/7

ब्रिटेन 14 चैलेंजर-2 टैंक्स देने की बात कह रहा है. यह मुख्य बैटल टैंक है. इसे चार लोग मिलकर चलाते हैं. इसकी नली 120 मिलिमीटर की होती है. यह टैंक 47 गोले लेकर चलता है. इसके अलावा इसमें दो 7.62 मिलिमीटर की हैवी मशीन गन लगी होती हैं. ऑफ रोड इसकी अधिकतम रेंज 250 किलोमीटर है. रोड पर 550 किलोमीटर है. यह टैंक 60 किलोमीटर की गति से सड़क पर और 40 किलोमीटर की गति से ऑफ रोड चलता है. (फोटोः गेटी)

Ukrain F-16 Fighter Jets
  • 7/7

फ्रांस अपने मुख्य बैटल टैंक लेकलर्क देने की सोच रहा है. यह भी 120 मिलिमीटर की स्मूथबोर गन वाली तोप है. इसमें 12.7 मिलिमीटर की एक मशीन गन और 7.62 मिलिमीटर की दूसरी मशीन गन होती है. इसमें 40 गोले रखे जा सकते हैं. इसे तीन लोग मिलकर चलाते हैं. इसमें 22 गोलों का ऑटोमैटिक लोडर होता है. इसकी अधिकतम गति 55 किलोमीटर प्रतिघंटा है. अधिकतम रेंज 550 किलोमीटर है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement