scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

किम कार्डिशियन ने किया ओबामा के साथ डिनर

किम कार्डिशियन ने किया ओबामा के साथ डिनर
  • 1/5
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा व्हाइट हाउस में आयोजित भोज में सोशियालाइट किम कार्डिशियन भी शामिल हुईं. उन्होंने ट्विटर में पार्टी की तस्वीरें भी जारी कीं.
किम कार्डिशियन ने किया ओबामा के साथ डिनर
  • 2/5
'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' वेबसाइट के मुताबिक इस पार्टी में किम कार्डिशियन के साथ उनकी मां क्रिस जेनर भी थीं.
किम कार्डिशियन ने किया ओबामा के साथ डिनर
  • 3/5
सालाना तौर पर व्हाइट हाउस में आयोजित होने वाले इस इवेंट में हॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत किया. इनमें चार्लीज थेरॉन, लिंडसे लोहान, जॉर्ज कुलनी, केट हडसन और रिजी विदरस्पून शामिल थे.
Advertisement
किम कार्डिशियन ने किया ओबामा के साथ डिनर
  • 4/5
पार्टी के बारे में किम ने ट्वीट किया कि लाइफस्टाइल गुरु मार्था स्टीवर्ट से मिलना अद्भुत था.
किम कार्डिशियन ने किया ओबामा के साथ डिनर
  • 5/5
किम कार्डिशियन ने ट्विटर पर बराक ओबामा की भाषण देती हुई तस्वीर भी लगाई. और लिखा कि काफी मजेदार भाषण था.
Advertisement
Advertisement