इजरायली सेना और फिलिस्तीनियों के बीच आज लगातार पांचवें दिन भी खूनी संघर्ष चल रहा है. इजरायल ने गाजा में अपना हमला तेज कर दिया है जबकि फिलिस्तीन भी इजरायल पर रॉकेट दाग रहा है. इस बीच, इजरायल ने गाजा से लगी सीमा पर अपने सैनिकों को मुस्तैद कर दिया है. बताया जा रहा है कि इजरायल जमीनी सैन्य कार्रवाई की तैयारी में भी है.
बहरहाल, इजरायल और फिलिस्तीन में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने बयान जारी किया है. भारत ने सभी हिंसक गतिविधियों, खासकर गाजा से किए गए रॉकेट हमलों की निंदा की है. साथ ही हिंसा पर रोक लगाने की जरूरत पर जोर दिया है.
संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने बुधवार को ट्वीट किया कि पूर्वी यरुशलम में इस तनाव के मुद्दे पर हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक में उन्होंने कहा कि भारत सभी तरह की हिंसक गतिविधियों, खासकर गाजा से किए गए रॉकेट हमलों की निंदा करता है.
In today’s #UNSC meeting on events in East #Jerusalem & elsewhere, I mentioned:
— PR/Amb T S Tirumurti (@ambtstirumurti) May 12, 2021
➡️ Condemn all acts of violence, especially rocket attacks from #Gaza
➡️ Mourn tragic demise of Indian national in #Israel
➡️ Immediate de-escalation need of hour
➡️ Refrain from changing status-quo pic.twitter.com/n58LpezlJe
तिरुमूर्ति ने इजरायल में एक भारतीय नागरिक की मौत पर शोक जताया. साथ ही इस बात पर जोर दिया कि तनाव में तत्काल कमी लाना समय की जरूरत है और दोनों पक्षों को यथास्थिति में बदलाव से बचना चाहिए.
गाजा से फिलिस्तीनी चरमपंथियों के रॉकेट हमले में इजरायल में 30 साल की भारतीय महिला सौम्या संतोष की मौत हो गई थी. केरल के इदुक्की जिले की रहने वाली संतोष दक्षिण इजरायल के तटीय शहर एशकेलोन में एक बुजुर्ग महिला की देखभाल का काम करती थीं. भारत में इजरायल के राजदूत रोन माल्का ने भारतीय महिला की मौत पर शोक जताया है.
Following the tragic demise of Ms Soumya Santhosh in Israel, all efforts are being made to bring her mortal remains to Kerala at the earliest.
— V. Muraleedharan (@MOS_MEA) May 12, 2021
I am in constant touch with the bereaved family. My heart goes out to her family at this time of grief.
रॉयटर्स के मुताबिक इजरायल और फिलिस्तीनी गुटों की तरफ से जारी हमलों में अब तक कम से कम 83 लोग मारे गए हैं जिनमें 17 बच्चे शामिल हैं. 6 इजरायली नागरिक भी मारे गए हैं.
भारत ने मंगलवार को हरम अल शरीफ, माउंट टेंपल में झड़पों और हिंसा तथा शेख जर्राह और सिलवान क्षेत्र में हो रहे निष्कासनों पर भी चिंता जताई थी. तिरुमूर्ति ने ट्वीट किया था कि भारत हरम अल शरीफ/माउंट टेंपल में झड़पों एवं हिंसा पर बेहद चिंतित है. भारत शेख जर्राह और सिलवान क्षेत्र में फिलिस्तीनियों की बेदखली पर भी उतना ही चिंतित हैं. उन्होंने कहा था कि भारत दोनों पक्षों से आह्वान करता है कि वह जमीन पर यथास्थिति को बदलने से बचें. साथ ही कहा कि पुराने शहर में अल जवीया अल हिंदिया-भारतीय आश्रम भी है.
In #UNSC meet on escalation in East #Jerusalem & related events, I said:
— PR/Amb T S Tirumurti (@ambtstirumurti) May 11, 2021
🔹Deeply concerned at clashes & violence in Haram Al Sharif/Temple Mount
🔹Equally concerned about evictions in Sheikh Jarrah & Silwan neighbourhoods
🔹Both sides to avoid changing status-quo on ground
1/2 pic.twitter.com/CcQ3Vj6SNL
भारत ने सभी पक्षों से संयम बरतने और सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2334 का पालन करने की भी अपील की जो कहता है कि पूर्वी यरुशलम समेत फिलिस्तीन के कब्जे वाले क्षेत्र में इजरायल द्वारा 1967 से अन्य बस्तियों की स्थापना की कोई कानूनी वैधता नहीं है और यह अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत घोर उल्लंघन है. साथ ही, ये दो राष्ट्र के समाधान को हासिल करने और स्थायी शांति में बड़ी बाधा है.
तिरुमूर्ति ने इस बात पर भी जोर दिया कि प्रत्यक्ष शांति बहाली के लिए बातचीत को तत्काल फिर से शुरू करने और दो राष्ट्र समाधान को लेकर प्रतिबद्धता जताने की जरूरत है.