scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

शेख रशीद को गृह मंत्री बनाकर घिरे इमरान, वायरल हुए पुराने वीडियो

शेख रशीद को गृह मंत्री बनाकर घिरे इमरान
  • 1/7

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भले ही रेल मंत्री शेख रशीद को देश का गृह मंत्री बना दिया है, लेकिन उनके इस कदम की जमकर आलोचना हो रही है. इमरान खान खुद शेख रशीद की कई बार जमकर आलोचना कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर इमरान का पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें इमरान ने उन्हें 'बेशर्म' तक कह दिया था.

शेख रशीद को गृह मंत्री बनाकर घिरे इमरान
  • 2/7

दरअसल, शेख रशीद अपने विवादित बयानों को लेकर जाने जाते हैं. रेल मंत्री रहते हुए शेख रशीद ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान के पास 125 से 250 ग्राम तक छोटे-छोटे परमाणु बम हैं जो किसी भी खास इलाके को निशाना बना सकते हैं.

शेख रशीद को गृह मंत्री बनाकर घिरे इमरान
  • 3/7

'डॉन' ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि गृह मंत्री के पद के लिए कई दावेदार थे जिसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी भी शामिल हैं. लेकिन शेख रशीद के गृह मंत्री बनने की इच्छा पूरी हो गई है. उन्होंने 2018 में इमरान सरकार बनने के दौरान भी इस पद को पाने के लिए प्रयास किया था.

Advertisement
शेख रशीद को गृह मंत्री बनाकर घिरे इमरान
  • 4/7

हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शेख रशीद को गृहमंत्री बनाकर लोगों के निशाने पर आ गए. इमरान के कुछ पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वह रशीद को 'बेशर्म' और 'जिहादी' कहते नजर आ रहे हैं. एक अन्य वीडियो में इमरान खान एक भाषण के दौरान बोल रहे हैं कि वो शेख रशीद को अपना चपरासी भी ना रखें.

शेख रशीद को गृह मंत्री बनाकर घिरे इमरान
  • 5/7

पत्रकार बिलाल फारुकी द्वारा पोस्ट किए गए एक पुराने वीडियो में इमरान कह रहे हैं कि 'जब अमेरिका को जिहाद की ज़रूरत पड़ी तो वो जिहादी बन गया था. उसने जिहादी कैंप खोला हुआ था. उसमें वो ट्रेनिंग देता था. मुंह में सिगार लगा लेता है. अंग्रेजी भी बोलने की कोशिश करता है लेकिन कत्लेआम कर देता है.

Prime Minister Imran Khan had said in the past that Sheikh Rashid ran a jihadist training camp. Now he has made Rashid the interior minister of the country. Video via @mughalbha pic.twitter.com/gCrDjHqS8h

शेख रशीद को गृह मंत्री बनाकर घिरे इमरान
  • 6/7

इसके अलावा पत्रकार नायला इनायत ने भी एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इसमें इमरान खान एक भाषण के दौरान कह रहे हैं कि वो शेख रशीद को अपना चपरासी भी ना रखें. इतना ही नहीं इसी वीडियो के दूसरे हिस्से में इमरान और शेख रशीद नोंक-झोंक भी करते नजर आए.

 

शेख रशीद को गृह मंत्री बनाकर घिरे इमरान
  • 7/7

बता दें कि शेख रशीद कई बार अपनी सरकार और पाकिस्तान की किरकिरी भी करा चुके हैं. अगस्त 2019 में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे प्रधानमंत्री मोदी का नाम ले रहे थे और उनके माइक में करंट उतर आया था. इसके अलावा भी कई बार वे भारत को गीदड़भभकी देते नजर आ चुके हैं. (All Photos: File)

Advertisement
Advertisement