क्या आपने कुत्तों को समुद्र की लहरों रवप हैरतअंगेज स्टंट करते देखा है? कैलिफॉर्निया में हर साल कुत्तों के लिए एक 'वॉटर सर्फिंग' प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जिसमें कई ब्रीड के कुत्ते हिस्सा लेते हैं.
कैलिफॉर्निया के हंटिंग्टन बीच पर
पिछले महीने यह प्रतियोगिता करवाई गई.
मैं हूं खतरों का 'सुपरक्यूट' खिलाड़ी. पानी में उछलकूद के बाद मालिक की गोद का सुख मिल जाए, तो स्माइल आ जाती है चेहरे पर.
और ये लगाया मैंने गोता...क्या आप ऐसा कर सकते हैं?
स्टंट ही नहीं ड्रेस की भी बात कीजिए. देखिए मेरी कलरफुल ड्रेस, जो मुझे कभी नहीं डूबने देगी.
कद छोटा है, पर दिल बड़ा है. तूफानी लहरों में भी सीना ताने खड़ा है.
दोस्ती इसी को कहते हैं. जब साथ-साथ खाए-खेले, तो जोखिम भी साथ ही उठाएंगे. देखने वाले देखते रह जाएंगे.