युवाओं के बीच इंटरनेट की लत छुड़ाने के लिए चीन ने फौजी ट्रेनिंग की तरह ही नायाब तरीका अपनाया है. 'द काइड एजुकेशन सेंटर'
में मिलिट्री से रिटायर्ड अफसर इंटरनेट की लत छुड़ाने के लिए युवाओं को ट्रेनिंग देते हैं. चीन में एक बड़ी संख्या में युवा ऑनलाइन
गेम्स और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वक्त बिताते हैं.
जिन बच्चों को इंटरनेट की लत होती है, रिसर्च के लिए उनका ब्रेन स्कैन किया जाता है. यह तस्वीर नशा छुड़ाने वाले एक ट्रेनिंग कैम्प की है.
मिलिट्री से रिटायर फौजी ही इस कैम्प में प्रशिक्षण देते हैं. कैम्प का एक इंस्ट्रक्टर बच्चों को ड्रिलिंग का तरीका समझाते हुए.
द काइड एजुकेशन सेंटर में छात्रों को एक्सरसाइज करवाते हुए ट्रेनिंग कैम्प के इंस्ट्रक्टर.
चीन में एक लड़की को महिला टीचर और सेना से रिटायर्ड फौजी ट्रेनिंग कैम्प में ले जाते हुए. कैम्प में लड़की को इंटरनेट की लत छुड़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी.
ट्रेनिंग कैम्प में शामिल छात्रों से बाथरूम भी साफ करवाया जाता है. ट्रेनिंग कैम्प में ऐसे काम स्टूडेंट्स को दिया जाता है, जिससे उनका मनोरंजन भी हो सके और उनकी इंटरनेट की आदत भी छूट सके.
इस तस्वीर में एक नया छात्र को इंस्ट्रक्टर बैठाने की कोशिश करता हुआ. बाकी बच्चे ट्रेनिंग कैम्प में ड्रिल करते हुए.
ट्रेनिंग कैम्प में सख्ती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां सभी छात्रों को सामूहिक रूप से सजा दी जाती है.
सजा में भी मजा होता है. इस तस्वीर में ग्रुप में सजा मिलने पर छात्र हंसते हुए.
ट्रेनिंग कैम्प में बच्चों का ध्यान धर्म की तरफ भी आकर्षित किया जाता है. ट्रेनिंग कैम्प में बच्चों को चीन की सभ्यता के बारे में भी सिखाया जाता है.
ट्रेनिंग कैम्प में शामिल छात्रों को इंटरनेट की लत छुड़वाने के लिए दवाओं का भी इस्तेमाल किया जाता है.
ट्रेनिंग कैम्प में इंस्ट्रक्टर छात्रावास में लड़कियों से बात करते हुए. यह तस्वीर 10 जून 2014 की है.
द काइड एजुकेशन सेंटर में बच्चों को अपना खाना खुद ही बनाना होता है. इस तस्वीर में बच्चे सब्जी काटते हुए.
ट्रेनिंग कैम्प में बच्चों को सख्त ट्रेनिंग दी जाती है. लेकिन ट्रेनिंग के अलावा भी बच्चे मस्ती करते हैं. इस तस्वीर में एक बच्चा ब्रेक के दौरान डांस करते हुए.
बीजिंग में मौजूद द काइट एजुकेशन सेंटर में ट्रेनिंग में शामिल बच्चे खाना
खाते हुए. इन बच्चों की खाने पीने की डाइट पर भी ध्यान दिया जाता है.
द काइड एजुकेशन सेंटर में 6 महीने का कोर्स करने के बाद इंस्ट्रक्टर के सामने सम्मान से झुकते हुए छात्र.