जो बाइडेन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. जो बाइडेन के साथ भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस से विदा हुए हैं. आइए देखते हैं कुछ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों की राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेते हुए तस्वीरें..
बाइडेन से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी 2017 को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. ट्रंप को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने शपथ दिलाई थी. शपथ के दौरान ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी मौजूद थीं. (Photos: AP & Getty)
ट्रंप से पहले बराक ओबामा ने वाशिंगटन डीसी में 20 जनवरी 2013 को अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी. यह ओबामा का दूसरा कार्यकाल था. वे अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति थे. बराक ओबामा अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति थे. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने ओबामा को शपथ दिलाई थी.
जॉर्ज डब्लू बुश अमेरिका के 43वें राष्ट्रपति थे. उनका कार्यकाल 2001 से 2009 तक रहा. उनके पिता जॉर्ज बुश सीनियर भी अमेरिका के राष्ट्रपति रहे.
बिल क्लिंटन अमेरिका के 42वें राष्ट्रपति थे. उनका कार्यकाल 1993 से 2001 तक रहा. शपथ ग्रहण के दौरान उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन भी मौजूद रहीं. हिलेरी क्लिंटन आगे चलकर बराक ओबामा की कैबिनेट में विदेश मंत्री भी रहीं और डोनाल्ड ट्रंप के सामने डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उमीदवार भी रहीं.
रोनाल्ड रीगन ने अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति के रूप में राष्ट्रपति पद की शपथ ली. उनका कार्यकाल 1981 से 1989 तक रहा. उनके साथ उनकी पत्नी नैन्सी भी उनके साथ थीं. रीगन को मुख्य न्यायाधीश वॉरेन बर्गर ने राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई थी.