scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

बॉर्डर बंद होने के बाद भी भारतीय युवक को मिली छूट, तुरंत विदेशी प्रेमिका से कर ली शादी

ruth govind
  • 1/5

गोविंद और रुथ, 2019 में ही एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. इसके बाद अक्टूबर 2019 में रुथ ऑस्ट्रेलिया लौट गई थीं. फिर गोविंद ऑस्ट्रेलिया जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन दो बार उनका टूरिस्ट वीजा रिजेक्ट हो गया और फिर कोरोना महामारी आ गई. (Photo Courtesy- Ruth Ryan)

ruth govind
  • 2/5

ऑस्ट्रेलिया से आई एक युवती से भारत के युवक को प्यार हो गया. लेकिन युवक ने जब युवती से मिलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने की कोशिश की तो उन्हें कोरोना वायरस पाबंदियों की वजह से 13 महीने इंतजार करना पड़ा. आखिरकार लंबे इंतजार के बाद, सीमा बंद होने के बावजूद मानवीय आधार पर उन्हें प्रेमिका से मिलने के लिए ऑस्ट्रेलिया आने की इजाजत दे दी गई. (Photo Courtesy- Ruth Ryan)

ruth govind
  • 3/5

sbs.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक, पेशे से सिविल इंजीनियर गोविंद भारद्वाज को गुरुग्राम में ब्रिसबेन की रुथ रयान से प्यार हो गया था. लेकिन कोरोना वायरस ने कपल के बीच काफी दूरी पैदा कर दी. 25 साल के गोविंद ने बताया कि पहली नजर में ही उन्हें रुथ से प्यार हो गया था. रुथ 38 साल की हैं. (Photo Courtesy- Ruth Ryan)

Advertisement
ruth govind
  • 4/5

कोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलिया की सीमाओं को बंद कर दिया गया. इस दौरान गोविंद ने ऑस्ट्रेलिया आने के लिए 5 बार इजाजत मांगी लेकिन उन्हें छूट नहीं मिली. छठी बार जब उन्होंने बताया कि वे प्रेमिका से मिलने के लिए ऑस्ट्रेलिया आना चाहते हैं तो उन्हें मानवीय आधार पर छूट दे दी गई. (प्रतीकात्मक फोटो)

ruth govind
  • 5/5

ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद गोविंद को दो हफ्ते होटल में क्वारनटीन होना पड़ा. लेकिन इसके बाद पिछले महीने कपल की जब मुलाकात हुई तो दोनों ने तुरंत ही शादी करना का फैसला कर लिया. एक निजी समारोह में दोनों ने शादी कर ली. (प्रतीकात्मक फोटो)
 

Advertisement
Advertisement