अफगानिस्तान (Afghanistan) में भारतीय पत्रकार (Indian Journalist) दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) की हत्या कर दी गई. भारतीय पत्रकार पर इससे पहले भी हमला हुआ था, तब वो उस हमले में बच गए थे. हमले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कैसे तालिबान ने उनपर अटैक किया था. हत्या से कुछ ही दिन पहले दानिश सिद्दीकी ने खुद ये वीडियो शेयर किया था...
दानिश सिद्दीकी की हत्या कंधार के स्पिन बोल्डक (Spin Boldak Area) इलाके में एक झड़प के दौरान हुई. बीते कुछ दिनों से दानिश सिद्दीकी कंधार में जारी हालात की कवरेज कर रहे थे.
The Humvee in which I was travelling with other special forces was also targeted by at least 3 RPG rounds and other weapons. I was lucky to be safe and capture the visual of one of the rockets hitting the armour plate overhead. pic.twitter.com/wipJmmtupp
— Danish Siddiqui (@dansiddiqui) July 13, 2021
आपको बता दें कि पत्रकार दानिश सिद्दीकी की गिनती दुनिया के टॉप फोटो जर्नलिस्ट में होती थी. वह मौजूदा वक्त में अंतरराष्ट्रीय एजेंसी रॉयटर्स (Reuters) के लिए काम करते थे और अफगानिस्तान में जारी हिंसा के कवरेज के लिए गए थे.
दानिश सिद्दीकी पुलित्जर पुरस्कार (Pulitzer Prize Winner) जीत चुके बेहतरीन फोटो जर्नलिस्ट थे. सिद्दीकी कंधार में जारी हिंसा से जुड़ी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर लगातार शेयर कर रहे थे.
इस दौरान 13 जुलाई को उन्होंने जानकारी दी थी कि वह जिस वाहन में सवार थे, उसपर हमला किया गया था. इस घटना का उन्होंने वीडियो भी शेयर किया था. सिद्दीकी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि मेरी किस्मत अच्छी थी कि मैं सुरक्षित रहा. मैंने एक रॉकेट को वाहन पर टकराते हुए देखा.
दानिश सिद्दीकी ने लिखा, 'जिस Humvee (वाहन) में मैं अन्य विशेष बलों के साथ यात्रा कर रहा था, उसे भी कम से कम 3 आरपीजी राउंड और अन्य हथियारों से निशाना बनाया गया था. मैं भाग्यशाली था कि मैं सुरक्षित रहा और आर्मर प्लेट के ऊपर टकराने वाले रॉकेटों के मंजर को कैद कर लिया.'
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि 'रॉकेट चालित हथगोले (RPG) और अन्य भारी हथियारों का इस्तेमाल तालिबान द्वारा काफिले के ऊपर किया गया था, जिसके चलते 3 Humvee नष्ट हो गए थे. Humvee के ऊपर गनर बेतहाशा संदिग्ध तालिबान लड़ाकों पर गोलियां दाग रहे थे, जिन्हें देखना मुश्किल था.'